Begin typing your search above and press return to search.

दंतेवाड़ा के बाद अब छत्तीसगढ़ के इस जिले के 45 स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूलों के रूप में कन्वर्ट करने प्रस्ताव

दंतेवाड़ा के बाद अब छत्तीसगढ़ के इस जिले के 45 स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूलों के रूप में कन्वर्ट करने प्रस्ताव
X
By NPG News

रायगढ़। दंतेवाड़ा के सभी हाईस्कूलों और हाई सेकेंड्री स्कूलों को स्वामी आत्मानंद में तब्दील करने की घोषणा के बाद रायगढ़ के स्कूलों को आत्मानंद स्कूल के रूप में कन्वर्ट करने का फैसला किया गया है। जिसके तहत 45 स्कूलों के प्रस्ताव डीईओ ने मंगाए है। ज्ञातव्य है कि स्कूल शिक्षा विभाग जिन जिलो में डीएमएफ की अधिकता है, वहां के स्कूलों को आत्मानंद में कन्वर्ट करने की योजना पर काम कर रहा है।

रायगढ़ ब्लॉक के 8, पुसौर ब्लॉक के 4, सारंगढ़ ब्लॉक के 5, बरमकेला ब्लॉक के 5 , तमनार ब्लॉक के 5, लैलूंगा ब्लॉक के 4, घरघोड़ा ब्लॉक के 4, खरसिया ब्लॉक के 6 , व धरमजयगढ़ ब्लॉक के 5 स्कूलों को आत्मानंद स्कूलों में कन्वर्ट करने का फैसला किया गया है।

स्कूलों में 9 वीं से लेकर 12 वीं तक के क्लास में पढ़ रहे बच्चों की संख्या, हिंदी माध्यम में आत्मानंद स्कूलों में कन्वर्ट करने पर बच्चों के एडमिशन की अनुमानित संख्या, वर्तमान में स्वीकृत व कार्यरत शिक्षको व स्टाफ की जानकारी के अलावा आत्मानंद में कन्वर्ट हो जाने पर आवश्यक पद संख्या की जानकारी मांगी गई है। रायगढ़ से पहले दंतेवाड़ा व राजनांदगांव जिले के 60 स्कूलों को भी आत्मानंद स्कूलों में कन्वर्ट करने का फैसला लिया जा चुका है।

Next Story