Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Teacher Recruitment: शिक्षक भर्ती की सारी बाधाएं दूर, राज्य सरकार ने 4708 शिक्षकों की भर्ती का लेटर किया जारी

Chhattisgarh Teacher Recruitment: छत्तीसगढ़ में शिक्षको की नई भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार ने इसका आदेश जारी कर दिया है। फिलहाल 5000 में से 4708 शिक्षकों की भर्ती होगी।

Chhattisgarh Teacher Recruitment: शिक्षक भर्ती की सारी बाधाएं दूर, राज्य सरकार ने 4708 शिक्षकों की भर्ती का लेटर किया जारी
X
By Sandeep Kumar



Chhattisgarh Teacher Recruitment: रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओ के लिए खुशखबरी है। 5000 शिक्षकों की नई भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार ने इसका आदेश जारी कर दिया है। फिलहाल 5000 में से 4708 शिक्षकों की भर्ती होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। विभाग के अवर सचिव ने डीपीआई को पत्र लिखा है।

आगे क्या होगा

स्कूल शिक्षा विभाग से फाइनल अनुमति मिलने के बाद व्यापम को परीक्षा आयोजित करने पत्र लिखा जाएगा। बता दें, स्कूल शिक्षा विभाग परीक्षा के ड्राफ्ट को पहले ही मंजूरी दे चुका है।

बता दें, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के दौरान धमतरी में शिक्षकों की नई भर्ती का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में पांच हजार शिक्षकों की नई भर्ती होगी। हालांकि, सरकार ने कहा है कि पूरे प्रदेश में 30 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। मगर पहले चरण में पांच हजार नए शिक्षक भर्ती किए जाएंगे। इसके बाद फिर शिक्षकों की चरणबद्ध भर्तियां होंगी।

व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक

स्कूल शिक्षा विभाग के सीनियर अधिकारियों की मानें तो छत्तीसगढ़ में पहले चरण में जिन पांच हजार शिक्षकों की भर्ती होगी, उनमें व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक याने तीनों केटेगरी के शिक्षक शामिल होंगे। विभाग ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर दिया है कि 5000 में से कितने व्याख्याता होंगे और कितने शिक्षक और सहायक शिक्षक।

व्यापम लेगा परीक्षा

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार पांच हजार शिक्षकों की भर्ती परीक्षा व्यापम लेगा। इसके लिए व्यापम से बात हो चुकी है। जाहिर है, शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए व्यापम सहमत है। सरकार लेवल पर औपचारिकताएं पूरी होते ही व्यापम परीक्षा कार्यक्रम का ऐलान कर देगा। इसके बाद निर्धारित डेट से आवदेन भरने का काम शुरू हो जाएगा।

मापदंड का ड्राफ्ट

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शिक्षकों की भर्ती का मापदंड इस बार व्यवहारिक रखा जाएगा। जरूरत के हिसाब से पिछली भर्तियों के मापदंड से इस बार बदलाव किया जाएगा।

तीन साल बाद भर्ती

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती तीन साल बाद होने जा रही है। पिछली सरकार में 14 हजार शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा की गई थी। हालांकि, इतनी हो नहीं पाई। दस हजार के आसपास नए शिक्षक भर्ती किए गए। ये भर्तियां 2021 से लेकर 2023 तक चलती रहीं। इस तरह देखा जाए, तो करीब ढाई-तीन साल बाद सूबे में फिर शिक्षकों की भर्तियां होने जा रही हैं।

पिछली बार जैसी गल्तियां नहीं

पिछली भर्ती में सुप्रीम कोर्ट की स्पष्ट रोक के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने बीएड डिग्री वालों को भी सहायक शिक्षकों के लिए आवेदन करने की छूट दे दी थी। इसके लिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटिशन दायर कर दिया था। बीएड वाले शिक्षकों की नियुक्ति में यह लिख दिया गया कि उनकी भर्ती सुप्रीम कोर्ट के आदेश के दायरे में रहेगी। और, जिसका डर था, वहीं हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की पुनर्विचार करने की पिटिशन खारिज कर दी। इसका नतीजा हुआ कि 2800 से अधिक सहायक शिक्षक सड़क पर आ गए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के चलते सभी को नौकरी से बाहर करना पड़ा। इसके बाद बीएड डिग्री वाले शिक्षकों का लंबा आंदोलन चला। थक-हार कर सरकार को फिर उनके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर फिर से भर्ती करनी पड़ी। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की इस बार कोशिश है कि इस तरह की कोई नौबत न आए।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story