Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Teacher Recruitment 2024: 33 हजार शिक्षकों की भरती से सरकारी खजाने पर इतने करोड़ का आएगा वेतन व्यय, स्कूल शिक्षा विभाग ने भेजा वित्त को प्रस्ताव...

Chhattisgarh Teacher Recruitment 2024:छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया तेज हो गई है। इस बार कई अहम संशोधन किए जा रहे हैं। जीएडी से मंजूरी के बाद स्कूल शिक्षा विभाग भर्ती का विज्ञापन जारी कर देगा।

Chhattisgarh Teacher Recruitment 2024: 33 हजार शिक्षकों की भरती से सरकारी खजाने पर इतने करोड़ का आएगा वेतन व्यय, स्कूल शिक्षा विभाग ने भेजा वित्त को प्रस्ताव...
X
By Gopal Rao

Chhattisgarh Teacher Recruitment 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार 33 हजार शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है। इसको लेकर युवाओं में काफी उत्साह है। स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती से पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा भी लेने जा रहा है। इसके लिए 7 मार्च से ऑनलाइन आवेदन जमा होना शुरू हो जाएगा। 7 अप्रैल तक आवेदन जमा होगा और फिर 21 जुलाई को परीक्षा होगी। याने टीईटी और शिक्षक भर्ती परीक्षा दोनों लगभग साथ-साथ होगी।

बहरहाल, स्कूल शिक्षा विभाग ने पदों की मंजूरी के लिए वित्त को प्रस्ताव भेज दिया है। 33059 पदों के हिसाब से शिक्षकों के वेतन पर सलाना 1692.6 करोड़ खर्च आएगा। चूकि सहायक शिक्षकों के पद सबसे अधिक हैं, इसलिए उन पर व्यय भी सबसे अधिक आएगा। देखिए, डीपीआई को प्रस्ताव किस ग्रेड के शिक्षक के वेतन पर कितना खर्च आएगा...


Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story