Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Teacher News: सालों से स्कूल से ग़ायब कई शिक्षक: कलेक्टर की नाराज़गी पर बर्ख़ास्तगी की लास्ट नोटिस...

Chhattisgarh Teacher News: लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों को अंतिम नोटिस जारी करने कलेक्टर अवनीश शरण ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं।

Chhattisgarh Teacher News: सालों से स्कूल से ग़ायब कई शिक्षक: कलेक्टर की नाराज़गी पर बर्ख़ास्तगी की लास्ट नोटिस...
X
By Gopal Rao

Chhattisgarh Teacher News: बिलासपुर। लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों को अंतिम नोटिस जारी करने कलेक्टर अवनीश शरण ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर अवनीश शरण बिलासपुर जिले में शिक्षा की गुणवत्ता ठीक करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उनका मानना है कि शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति से ही ऐसा संभव है। जिसके लिए उन्होंने लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्ती बरतने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी से प्रतिवेदन मांगा था।

स्कूल शिक्षा विभाग की विभिन्न शालाओं से ऐसे 20 शिक्षक एवं कर्मचारी लम्बे समय से स्कूल से अनाधिकृत रूप से नदारद हैं। इनमें 13 शिक्षकों की गैरहाजिरी 3 साल से अधिक अवधि की और 7 शिक्षक एवं कर्मचारी 3 साल से कम अवधि से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने आज टीएल की बैठक में जिला कलेक्टर को उनके निर्देशों के अनुरूप नदारद शिक्षकों की सूची सौंप दी। कलेक्टर अवनीश शरण ने तीन साल से अधिक अवधि से गायब शिक्षकों की सेवा समाप्ति के लिए अंतिम नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। तीन साल से कम अवधि वाले कर्मियों को भी कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कहा है। इनमें से कुछ शिक्षक तो दस-दस, ग्यारह-ग्यारह साल से बिना सूचना के स्कूल से गायब हैं। इससे स्कूल की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्लीबंद (कोटा)के शिक्षक बत्तीलाल मीना 11 वर्ष से, मनोरमा तिवारी रिस्दा 10 साल से, प्रेमलता पाण्डेय नवागांव 9 साल से, राकेश उरांव दर्रीघाट 8 साल से, अल्का महतो फरहदा 7 साल से, नलिनी अग्रवाल दर्रीघाट 6 साल से, दिव्यनारायण रात्रे 6 साल से, स्टेनली मार्क एक्का तिफरा, 5 साल से, बसंत कुमार लकड़ा ओखर 5 साल से, शारदा सिंह, मोढ़े 5 साल से, यशवंत कुमार साहू डण्डासागर 3 साल से, मेघा यादव परसापानी 3 साल से, हरीराम पटेल भटचैरा 3 साल से, शिवकुमार बछालीखुर्द 2 साल से, अमन मिरी 22 महीने से, श्याम सुंदर तिवारी सीपत 18 माह से, राकेश मिश्रा बेलतरा 18 माह से, मदनलाल श्यामले 17 माह से, रामबिहारी ताम्रकार 15 माह से तथा शशिकान्त यादव सीपत 11 महीने से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं।

कलेक्टर अवनीश शरण ने लगातार तीन साल से अधिक अवधि से शासकीय सेवा से बाहर रहने पर कर्मचारी की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story