Chhattisgarh teacher news-150 प्रधान पाठकों को नोटिस: इस मामले में 150 प्रधान पाठकों को नोटिस भेज मांगा गया जवाब, कड़ी कार्यवाही की चेतावनी
Chhattisgarh Teacher News
जशपुर। मिड डे मिल के मामले में बगीचा विकासखंड के 150 प्रधान पाठकों को नोटिस भेज जवाब मांगा गया है। लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक के पत्र के बाद बगीचा बीईओ ने ब्लॉक के 150 प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान पाठको को नोटिस जारी किया है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत दैनिक लाभवान्वित की जानकारी मोबाइल एप्प के माध्यम से प्रतिदिन प्रेषित की जानी है।
अर्थात मिड डे मिल का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों की रोजाना संख्या ऑनलाइन पोर्टल में डेली अपलोड करनी है। मोबाइल एप में डेली अपलोड नही करने पर उच्च कार्यालयो से लगातार पत्र जारी किए जा रहे हैं। जिसके चलते विभाग की छवि भी धूमिल हो रही है। जिससे यह भी प्रतीत हो रहा है कि शासकीय कार्य के चलते उदासीनता बरती जा रही है।बीईओ बगीचा ने नोटिस जारी कर दो दिनों के भीतर जवाब मांगा है। और उक्त अवधि में जवाब नही देने पर एकपक्षीय कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। देखें नोटिस...