Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Teacher: छत्तीसगढ़ के इस जिले में BMW माइंडसेट वाले आधा दर्जन शिक्षक... कभी भी दे सकते हैं इस्तीफा...

Chhattisgarh Teacher: डीईओ कार्यालय सारंगढ़ से एक चाैंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। बरमकेला ब्लाक के अलग-अलग स्कूलों में पदस्थ आधा दर्जन शिक्षक ऐसे हैं जो मालिक माइंडसेट के चलते कभी भी स्कूल को चिड़ियाघर बताते हुए ज्ञानसिंह की तर्ज पर इस्तीफा दे सकते हैं। ये शिक्षक हर्बल लाइफ के अलावा एल्टास व श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस में काम करते हुए मोटी रकम बना लिया है। स्कूल इनके लिए पार्ट टाइम जाब और नेटवर्क मार्केटिंग फुलटाइम जाब बन गया है। अगर ऐसा है तो क्यों ना मालिक माइंडसेट हो और स्कूल तो चिड़ियाघर बन ही जाएगा। देखें डीईओ सारंगढ़ द्वारा जेडी शिक्षा संभाग को नेटवर्क मार्केटिंग व निजी कंपनी से जुड़े शिक्षकों की भेजी गई सूची।

Chhattisgarh Teacher: छत्तीसगढ़ के इस जिले में BMW माइंडसेट वाले आधा दर्जन शिक्षक... कभी भी दे सकते हैं इस्तीफा...
X
By Radhakishan Sharma

Chhattisgarh Teacher: बिलासपुर। मालिक माइंडसेट वाले गुरुजी के लिए बीएमडब्ल्यू की सवारी करने वाले शशि बैरागी रोल माडल बन गया है। रोल माडल कहें या फिर शिक्षकों को सब्जबाग दिखाकर शिक्षकीय कार्य के बजाय नेटवर्क मार्केटिंग के धंधे में धकेलने वाला नेटवर्किंग गुरु। चाहे जो कह लें,पर इन दिनों इस तरह का रैकेट शिक्षा विभाग में जमकर काम कर रहा है। तभी तो छत्तीसगढ़ के उन हिस्सों से मालिक माइंडसेट वाले शिक्षक निकल रहे हैं जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती।

डीईओ सारंगढ़, बरमेकला ब्लाक के अंतर्गत आने वाली स्कूलें मसलन गोबरसिंहा,लेंध्रा,बैगीनडीह, पिहरा, दानीघाटी व बेंद्रापारा। नाम से आपको क्या लगता है। दूरस्थ ग्रामीण अंचलों की स्कूलें और यहां पढ़ाने वाले टीचर के बारे में तो कल्पना कर ही सकते हैं। अब आते हैं यहां किस वर्ग के शिक्षक पदस्थ हैं। तीन लेक्चर्स, एक टीचर, एक असिस्टेंट टीचर और एक हेडमास्टर, हेडमास्टर ठीक ज्ञान सिंह की तरह। वह भी हर्बल लाइफ नेटवर्किंग कंपनी से जुड़ा हुआ। एक सवाल जेहन में यह भी आता है कि आदिवासी इलाके के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पदस्थ ये शिक्षक आखिर नेटवर्किंग कंपनी के झांसे में आए तो आए कैसे होंगे। जैसा कि इसके पहले भी एनपीजी ने खुलासा किया है कि एक रैकेट जो ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों काे टारगेट करता है और अपने झांसे में लेता है। मकसद स्कूल को पार्टटाइम और नेटवर्किंग कंपनी को फुलटाइम जाब में बदलना। गांव के स्कूलों में पढ़ाने के कारण विभाग के नजरों से बचे रहते हैं और सीधे अपने फायदे वाले धंधे में शामिल हो जाते हैं।

ये मालिक माइंडसेट वाले शिक्षक कब से जुड़े हैं नेटवर्किंग बिजनेस से

  • लेक्चरर सुरेंद्र साहू 25 अक्टूबर 2021 से एल्टास कंपनी
  • लेक्चरर उत्तम कुमार साहू एक जनवरी 2023 से हर्बल लाइफ कंपनी
  • लेक्चरर रघुराम पैकरा 9 मार्च 2022 हर्बल लाइफ कंपनी
  • टीचर सनत डडसेना दो साल से श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
  • असिस्टेंट टीचर महादेव सिंह भूमिजन 16 जनवरी 2024 हर्बल लाइफ कंपनी
  • हेडमास्टर आत्माराम चाैहान 11 अप्रैल 2023 हर्बल लाइफ कंपनी
Next Story