Chhattisgarh School Holiday: अंबिकापुर के बाद इस जिले में भी 3 दिनों की छुट्टी घोषित... ठंड, शीत लहर व कोहरे के प्रकोप के कारण लिया गया फैसला...
रायपुर। ठंड कोहरे और शीत लहर की वजह से अम्बिकापुर के बाद अब मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में भी छुट्टी का ऐलान किया गया है। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कलेक्टर पीएस ध्रुव ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में वर्तमान में पड़ रहे अत्यधिक ठंड, शीत लहर एवं कोहरे के प्रकोप के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत् छात्र एवं छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय,अनुदान प्राप्त, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत छात्र,छात्राओं के लिये 04 जनवरी से 07 जनवरी तक कुल तीन दिवस का अवकाश घोषित किया है।यह अवकाश केवल छात्र एवं छात्राओं के लिये लागू होगा शिक्षको के लिये नही एवं परीक्षाएं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार संचालित होंगी।
अंबिकापुर ठंड व कोहरे के चलते अंबिकापुर कलेक्टर ने जिले के सभी स्कुलो में अवकाश घोषित कर दिया है। इससे पहले बलरामपुर और सूरजपुर जिले में भी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। ठंड के चलते विद्यालयो में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के कारण कलेक्टर ने ऐसा आदेश जारी किया है। जारी आदेश के तहत जिले के सभी शासकीय, प्राइवेट,अनुदान प्राप्त प्राथमिक,पूर्व माध्यमिक,हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में आज 4 जनवरी से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया हैं। देखें अंबिकापुर कलेक्टर का आदेश:-