Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ प्रदेश नियमित सर्व शिक्षक फेडरेशन ने उठाया स्टाइपेंड हटाने एवं परिवीक्षा अवधि दो वर्ष करने का बीड़ा

छत्तीसगढ़ प्रदेश नियमित सर्व शिक्षक फेडरेशन ने उठाया स्टाइपेंड हटाने एवं परिवीक्षा अवधि दो वर्ष करने का बीड़ा
X
By NPG News

रायपुर। प्रांताध्यक्ष सुशांत धराई ने बताया कि वर्तमान में 14580 नव नियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति हुई है जिसमे शिक्षकों को प्रथम,द्वितीय, तृतीय क्रमसः 70,80 एवं 90 एवं चौथे वर्ष ही पूर्ण वेतन का भुगतान किया जाएगा जो कि नियम विरुद्ध है एवं जिसका विज्ञापन में उल्लेखित नही था।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश नियमित सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय सचिव शम्मी पुरशेठ द्वारा आज माननीय मंत्री उमेश पटेल जी से मिलकर नव चयनित 14580 शिक्षक जिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं उस से अवगत कराया और बताया कि इसके पूर्व सभी शासकीय नौकरियों में परिवीक्षा अवधि दो वर्ष की होती थी एवं पूर्ण वेतन दिया जाता था तथा हमारे साथ अन्यान्य हो रहा है।

इसपर मंत्री ने जल्द मुख्यमंत्री को इस बात से अवगत कराने एवं जल्द निराकरण करने की बात कही।।

कार्यकारी अद्यक्ष परवेज़ अली एवं अनिरुध्द साहू ने बताया कि फेडरेशन आने वाले नवंबर महीने में प्रदेश के सभी विधायक,मंत्री,संसदीय सचिवों से मिलकर अपनी बात को उनके माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे एवं तब तक नही रुकेंगे जब तक परिवीक्षा अवधि दो वर्ष एवं स्टाइपेंड मुक्त न हो जाएं।

उनसे आग्रह किया जाएगा कि स्टाइपेंड को पूर्ण रूप से हटाया जाए एवं परिवीक्षा अवधि दो वर्ष किया जाए।

Next Story