Chhattisgarh Pracharyal Death: CG प्राचार्य की मौत: सड़क हादसे में हाईस्कूल के प्राचार्य की मौत, शिक्षक समुदाय में शोक की लहर...
Chhattisgarh Pracharyal Death: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज एक सड़क दुर्घटना में एक प्राचार्य की मौत हो गई.

Chhattisgarh Pracharyal Death
Chhattisgarh Pracharyal Death: कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज एक सड़क दुर्घटना में एक प्राचार्य की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया, कांकेर थानांतर्गत ग्राम बारदेवरी सलिहापारा मेन रोड में तेज रफ्तार हाइवा ने आज शाम स्कूल से घर लौट रहे बाइक सवार प्राचार्य को ठोकर मार दिया।
गंभीर रूप से घायल प्राचार्य को लोगों ने इलाज के लिए मेडिकल कालेज कांकेर पहुंचाया। डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में प्राचार्य की मोटर सायकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवा क्रमांक सीजी 04 एलजे 2744 माकड़ी से भानुप्रतापपुर की ओर जा रही थी। आज 19 फरवरी की शाम 4 बजे बार देवरी सलिहापारा के पास विपरीत दिशा से आ रहे केवी राव प्रभारी प्राचार्य हाईस्कूल पोटगांव की बाइक को अपने चपेट में ले लिया। प्राचार्य के सिर व अन्य हिस्से में गंभीर ज़ख्म आई। इस वज़ह से उनकी मौके पर ही प्राचार्य की मौत हो गई.
प्राचार्य के वी राव क़े हादसे में मौत की खबर से छत्तीसगढ़ का शिक्षक समुदाय स्तब्ध रहा गया. इस घटना के बाद शिक्षक बिरादरी में शोक व्याप्त हो गया है.