Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: आरटीई के हर ड्राप आउट बच्‍चे के पालक से सरकार करेगी बात: पूछेगी-बच्‍चे ने क्‍यों छोड़ दी पढ़ाई, क्‍या इसके लिए स्‍कूल प्रबंधन है जिम्‍मेदार...

Chhattisgarh News: शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत हर साल हजारों बच्‍चों का प्राइवेट स्‍कूलों में दाखिला होता है, लेकिन इनमें से आधे बच्‍चे भी दूसरे साल उस स्‍कूल में नहीं पढ़ पाते हैं। बच्‍चे बीच में ही स्‍कूल क्‍यों छोड़ रहे हैं। यह चिंता का विषय बन गया है। अब सरकार इसकी पड़ताल में जुट गई है।

Chhattisgarh News: आरटीई के हर ड्राप आउट बच्‍चे के पालक से सरकार करेगी बात: पूछेगी-बच्‍चे ने क्‍यों छोड़ दी पढ़ाई, क्‍या इसके लिए स्‍कूल प्रबंधन है जिम्‍मेदार...
X
By Sanjeet Kumar

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत हर साल हजारों गरीब परिवार के बच्‍चों का प्राइवेट स्‍कूलों में दाखिला होता है। इन बच्‍चों की पढ़ाई का खर्च सरकार वहन करती है। इसके बावजूद ज्‍यादातर बच्‍चे एक या दो साल में पढ़ाई छोड़ देते (ड्राप आउट) हैं। यह मामला अब सरकार के संज्ञान में आया है। पता चला है कि ऐसा बड़े और नामी स्‍कूलों में ज्‍यादा हो रहा है। वहां पहले साल तो बच्‍चों का दाखिला होता जाता है, लेकिन आगे की क्‍लास में बच्‍चे नहीं पढ़ते हैं। सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी पड़ताल शुरू कर दी है। एक दिन पहले स्‍कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने प्रदेश के सभी कलेक्‍टरों को पत्र जारी करके आरटीई के बच्‍चों की ड्राप आउट पर रिपोर्ट मांगी है। साथ ही कलेक्‍टरों को पूरे पांच साल की रिपोर्ट की समीक्षा करने के लिए कहा है।

दरअसल सरकार को ऐसी सूचना मिली है कि गरीब घरों के बच्‍चे प्राइवेट स्‍कूलों में पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन स्‍कूल प्रबंधन की वजह से मजबूरी में वे पढ़ाई छोड़ देते हैं। आरटीई में ड्राप आउट के सही कारणों का पता लगाने के लिए सरकार ने अब सर्वे करने का फैसला किया है। स्‍कूल शिक्षा विभाग के अफसरों के अनुसार यह सर्वे सरकारी स्‍कूल के शिक्षकों के माध्‍यम से कराया जाएगा। प्रत्‍येक शिक्षक को आरटीई में ड्राप आउट हुए बच्‍चों के पालकों का मोबाइल नंबर दिया जाएगा। शिक्षक पालकों से बात करके पता लगाएंगे कि बच्‍चा स्‍कूल क्‍यों नहीं जा रहा है। इसके पीछे की वजह क्‍या है। क्‍या वे पारिवारिक कारणों से स्‍कूल नहीं जा रहे हैं या स्‍कूल प्रबंधन इसके लिए जिम्‍मेदार है।

52 हजार से ज्‍यादा सीट आरक्षित

स्‍कूल शिक्षा विभाग के अनुसार आरटीई के तहत निजी स्‍कूलों को अपने यहां प्रारंभिक कक्षाओं में 25 प्रतिशत सीट आरक्षित करना पड़ता है। यानी प्रारंभिक कक्षाओं की कुल 25 प्रतिशत सीट पर आरटीई के तहत दाखिला होगता है। प्रदेश में इस समय आरटीई के दायरे में आने वाले स्‍कूलों की संख्‍या 6 हजार 5 सौ 54 है। इनमें कुल 52 हजार 7 सौ 82 सीट आरक्षित है। इस बार कुल 1 लाख 22 हजार आवेदन आए हैं।

7 जिलों में 16 हजार बच्‍चों को मिला दाखिला

आरटीई के तहत दाखिला लॉटरी के तहत होता है। फिलहाल 7 जिलों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, कवर्धा, जशपुर और जगदलपुर के लिए लॉटरी निकाली जा चुकी है। इसमें कुल 16 हजार बच्‍चों का दाखिला होगा। इनमें रायपुर में 5 हजार 126 आरक्षित सीटों के विरूद्ध 4 हजार 655, दुर्ग में 4 हजार 293 सीटों के विरूद्ध 3 हजार 462, बिलासपुर में 4 हजार 558 सीटों के विरूद्ध 3 हजार 609, राजनांदगांव में एक हजार 703 सीटों के विरूद्ध एक हजार 471, कवर्धा में एक हजार 351 सीटों के विरूद्ध एक हजार 242, जशपुर में एक हजार 252 सीटों के विरूद्ध 895 और जगदलपुर में 761 सीटों के विरूद्ध 702 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story