Chhattisgarh News: प्राचार्य पदोन्नति को लेकर नवा रायपुर में आक्रोश रैली, फोरम ने किया प्रदर्शन
Chhattisgarh News:
Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ प्राचार्य एवं व्याख्याता पदोन्नति फोरम के आह्वान पर प्रदेश भर से हजारों की तादात में व्याख्याता एवं प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय 17 दिसंबर को दोपहर 12 बजे एकत्रित होकर इंद्रावती भवन के सामने नारेबाजी कर शिक्षक सभा आयोजित किया। विगत दस वर्ष से प्राचार्य एवं आठ वर्षों से व्याख्याता पद की पदोन्नति शासन स्तर पर लंबित है जबकि प्रदेश में 3500 पद प्राचार्य एवं 8000 व्याख्याता के पद रिक्त हैं प्रदेश को अस्सी प्रतिशत विद्यालय प्राचार्य विहीन हैं।
इंद्रावती भवन में प्रभारी संचालक डॉ योगेश शिवहरे को ज्ञापन सौंपा गया तत्पश्चात हजारों की संख्या में उपस्थिति शिक्षक रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए मंत्रालय पहुंचे मंत्रालय में मुख्य सचिव एवं सचिव स्कूल शिक्षा को ज्ञापन देकर शीघ्र पदोन्नति की मांग की गई।फोरम में ज्ञापन में सरकार को एक माह का समय देते हुए कहा कि यदि एक माह में प्राचार्य पदोन्नति के आदेश जारी नहीं हुए तो प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा।आज की शिक्षक सभा को छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला,व्याख्याता संघ के प्रांताध्यक्ष राकेश शर्मा,महामंत्री राजीव वर्मा,वरिष्ठ व्याख्याता संघ के प्रांतीय संयोजक श्याम कुमार वर्मा,प्रांताध्यक्ष डॉ भूपेंद्र गिलहरे, प्रधान पाठक मंच शिरीष तिवारी,संजीव बल्लाल एवं मलखम वर्मा ने संबोधित किया।