Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: छुट्टी का आदेश: स्कूल, कॉलेजों में 5 फरवरी तक छुट्टी का आदेश हो रहा वायरल, पढ़िए इस आदेश की सच्चाई

Chhattisgarh News: Chhutti ka aadesh: school, college holydays, aadesh ho raha viral, padhiye esaki sachchai

Chhattisgarh News: छुट्टी का आदेश: स्कूल, कॉलेजों में 5 फरवरी तक छुट्टी का आदेश हो रहा वायरल, पढ़िए इस आदेश की सच्चाई
X
By NPG News

NPG ब्यूरो

रायगढ़। कलेक्टर के फर्जी लैटर पेड़ पर किसी शरारती तत्व ने स्कूलों में अवकाश के आदेश जारी कर दिए। सोशल मीडिया में यह आदेश तैरने भी लगा। जिससे कई स्कूलों में भ्रम की स्थिति निर्मित हो गई। कलेक्टर रानू साहू के संज्ञान में यह लैटर आने पर उन्होंने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

आज सुबह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म में कलेक्टर कार्यालय रायगढ़ का एक फर्जी आदेश वायरल हो रहा है। जिसमें कोविड के बढ़ते मामलों के कारण स्कूलों में 9 जनवरी से 5 फरवरी तक छुट्टी किए जाने का उल्लेख किया गया है। कलेक्टर रानू साहू ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षाधिकारी बी बाखला ने बताया कि ऐसा कोई आदेश जारी नही किया गया है। उन्होंने कहा कुछ शरारती तत्वों द्वारा पूर्व में कोविड काल के दौरान जिले के पूर्व कलेक्टर श्री भीम सिंह द्वारा जारी आदेश में छेड़छाड़ कर इसे वायरल किया जा रहा है। उन्होंने सभी पालकों और स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि इस आदेश को नजरंदाज करें।




Next Story