Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: CG चौंकाने वाला है प्रचार्यों के रिक्‍त पदों का आंकड़ा: हाई स्‍कूल में 1897 और हायर सेकेंडरी में 2886 पद हैं स्‍वीकृत...

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ के सरकारी स्‍कूलों पढ़ाई का स्‍तर क्‍या है इसका अंदाजा वहां खाली पड़ी प्राचार्यों की कुर्सी से लगाया जा सकता है। राज्‍य के करीब 90 प्रतिशत स्‍कूलों में प्रचार्य नहीं हैं।

Chhattisgarh News: CG चौंकाने वाला है प्रचार्यों के रिक्‍त पदों का आंकड़ा: हाई स्‍कूल में 1897 और हायर सेकेंडरी में 2886 पद हैं स्‍वीकृत...
X
By Sanjeet Kumar

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के हाई स्‍कूलों में प्राचार्य के 1897 पद स्‍वीकृत हैं, लेकिन विभाग में केवल 332 प्राचार्य हैं। इसी तरह हायर सेकेंडरी स्‍कूलों में 2886 स्‍वीकृत पदों के विरुद्ध 875 प्राचार्य ही उपलब्‍ध हैं। यानी 1565 और 2011 पद खाली पड़े हैं।

यह जानकारी विधानसभा में स्‍कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दी है। प्राचार्यों के खाली पदों को लेकर बालेश्‍वर साहू ने विधानसभा में प्रश्‍न लगाया था। इसके लिखित उत्‍तर में विभागीय मंत्री ने यह जानकारी दी है।

जिला का नाम

हाईस्कूल हॉयर


सेकेण्डरी स्कूल


जिला

स्वीकृत

रिक्त

स्वीकृत

रिक्त

रायपुर

66

41

118

64

बलौदाबाजार-भाटापारा

70

68

159

140

महासमुंद

63

61

125

114

गरियाबंद

70

62

81

63

धमतरी

57

45

123

91

दुर्ग

50

23

139

37

बालोद

46

29

132

61

राजनांदगांव

52

38

113

68

खैरागढ

33

33

44

39

मोहला

51

29

41

33

कबीरधाम

74

74

76

68

बेमेतरा

67

67

101

88

बिलासपुर

103

44

157

43

कोरबा

86

54

94

40

मुंगेली

64

43

67

63

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

33

24

37

19

जांजगीर-चांपा

71

58

93

60

सक्ती

40

37

95

78

रायगढ़

77

61

128

74

सारंगढ़-बिलाईगढ़

46

45

75

67

बस्तर जगदलपुर

70

70

125

110

कोण्डागांव

64

63

96

88

नारायणपुर

14

14

23

22

कांकेर

105

102

139

110

बीजापुर

34

34

31

30

दंतेवाडा

28

25

31

31

सुकमा

34

34

19

17


अंबिकापुर

84

63

77

33

कोरिया

16

15

36

24

मनेन्द्रगढ़

52

52

50

36

सूरजपुर

59

50

96

64

जशपुर

65

55

85

64

बलरामपुर-रामानुजगंज

53

52

80

72

योग

1897

1565

2886

2011


Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story