Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ मंत्री मंडल विस्तार: टंक राम वर्मा को उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी, रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी प्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं...
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ मंत्री मंडल विस्तार: टंक राम वर्मा को उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी, रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी प्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं...

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ मंत्री मंडल के हालिया विस्तार में माननीय टंक राम वर्मा जी को उच्च शिक्षा विभाग का दायित्व सौंपा गया है। इस अवसर पर रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा, प्रभारी कुलपति आर.आर. बिराली एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश तिवारी ने मंत्री जी से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
भेंट के दौरान यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों ने संस्था से संबंधित आधारभूत जानकारियां मंत्री जी को प्रदान कीं। माननीय मंत्री जी ने यूनिवर्सिटी द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक कार्यों, विशेषकर शिक्षक प्रशिक्षण एवं विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जा रहे ज्ञान की सराहना की।
कुलसचिव डॉ. शर्मा ने उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी माननीय मंत्री जी का ध्यान आकर्षित किया, जिस पर मंत्री जी ने सकारात्मक सहमति प्रदान की।
गौरतलब है कि रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में वर्तमान में 100 से अधिक तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छात्रों का रुझान विभिन्न कोर्सों की ओर तेजी से बढ़ा है।
