छत्तीसगढ़ में सामूहिक नकलः तहसीलदार ने वीडियो को झूठलाते हुए दिया क्लीन चिट, कलेक्टर हुए नाराज, सभी शिक्षकों का खुद लेंगे बयान
मनेंद्रगढ़। दसवीं बोर्ड में सामूहिक नकल के मामले में जांच टीम की लीपापोती से कलेक्टर पीएस ध्रुव बेहद नाराज हैं। उन्होंने केंद्राध्यक्ष समेत स्कूल में तैनात सभी 12 शिक्षकों को नोटिस देते हुए कहा है कि उन्होंने नए सिरे से जांच का आदेश दिया है। कलेक्टर ने ये भी कहा है कि केंद्राध्यक्ष समेत सभी 12 शिक्षकों को जल्द ही कलेक्ट्रेट तलब किया जाएगा। दरअसल, मनेंद्रगढ़ के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में दसवीं के सोशल साइंस का पेपर था। इसमें एक शिक्षिका का नकल कराते वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में क्लास के बाहर दरवाजे पर एक गुरूजी मुंह में गुटखा दबाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं और शिक्षिका आराम से नकल करा रही। कलेक्टर ने इसकी जांच कराने का आदेश दिया था। मनेंद्रगढ़ के तहसलीदार की अध्यक्षता में जांच दल बनाया गया था।
परीक्षा में शिक्षिका द्वारा नकल कराए जाने के वीडियो वायरल होने के बाद भी जांच टीम की रिपोर्ट में नकल न होना पाया गया। रिपोर्ट देखकर कलेक्टर नाराज हुए। कलेक्टर ने परीक्षा केंद्र में लगे सभी 12 शिक्षकों को शोकाज नोटिस जारी किया है। अब 1 सप्ताह के भीतर सभी 12 शिक्षकों का होगा कलेक्टर और डीईओ के सामने लिखित बयान होगा। कलेक्टर ने कहा कि फिर से नकल प्रकरण की जांच की जाएगी।
इनसे कलेक्टर पी एस ध्रुव और डीईओ कलेक्टोरेट में अपने सामने लिखित बयान लेंगे।
शिक्षकों में लूसिया टोप्पो केंद्राध्यक्ष, रघुराई लाल साहू, सहायक केंद्राध्यक्ष, शिक्षक सुशील मिश्रा, शिक्षिका अंजली सिंह, शिक्षक विष्णु अंनत, शिक्षिका सुनीता कोल, शिक्षिका प्रियंका जायसवाल, शिक्षिका दीपा पांडेय, शिक्षक मनोहर लाल खियानी, शिक्षिका आरती पाल, शिक्षिका किरण दुबे, शिक्षक राकेश पांडेय नोटिस जारी किया गया है। जांच टीम में तहसीलदार श्रीकांत पांडेय और प्रिंसिपल बलराज पाल शामिल थे। जिनकी रिपोर्ट में नकल नही होना पाया गया है, जबकि वीडियो में स्पष्ट नकल होते दिख रहा है
ज्ञातव्य है, सरस्वती शिशु मंदिर में 10वीं बोर्ड का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस स्कूल में शा. कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग, गुरुकुल स्कूल और ब्लॉसम स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्रों और छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा केंद्र में 144 छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जिसमें 6 छात्र अनुपस्थित रहे। 17 मार्च शुक्रवार को कक्षा दसवीं का सोशल साइंस का पेपर था। परीक्षा समाप्त होने के बाद इस केंद्र का एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़ की शिक्षिका परीक्षा कक्ष में छात्रों को खुलेआम नकल कराते नजर आई।