गौरेला-पेंड्रा-मारवाही। छत्तीसगढ़ में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। कई जिलों में बांध, नाले, नदियां, डेम और तालाबों में जल भराव से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश की वजह से लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने भी कई जिलों के लिए रेड, ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन सबके बीच गौरेला-पेंड्रा-मारवाही में कलेक्टर ने प्रायमरी से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित की है। जारी आदेश के मुताबिक जिले के स्कूल 4 अगस्त से 5 अगस्त तक बंद रहेंगे। नीचे पढ़ें आदेश...
Weather News: सावन की झड़ी और मौसम विभाग अलर्ट: एक ही दिन में 18 सेमी बारिश, कल भी इन स्थानों पर प्रभावित रहेगा जनजीवन
Weather News: रायपुर। बारिश की बाट जोह रहे सरगुजा संभाग के ज्यादातर हिस्सों में लोगों के लिए बुधवार का दिन राहतभरा रहा। राज्य के बाकी हिस्सों के साथ ही सरगुजा संभाग के अधिकांश स्थानों पर आज बारिश हुई है। वहां कुसमी में 24 घंटे में रिकार्ड 18 सेमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, बाकी जिलों में 6 से 9 सेमी तक वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर...