Begin typing your search above and press return to search.

CG Yuktiyuktkaran: युक्तियुक्तकरण पोलखोल में अधिकारियों की गड़बड़ी आई सामने, शिकायतों का अंबार...शिक्षक साझा मंच ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

CG Yuktiyuktkaran: बिलासपुर में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में भारी गड़बड़ियां निकलकर सामने आ रही है...

CG Yuktiyuktkaran: युक्तियुक्तकरण पोलखोल में अधिकारियों की गड़बड़ी आई सामने, शिकायतों का अंबार...शिक्षक साझा मंच ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
X
By Sandeep Kumar

CG Yuktiyuktkaran: बिलासपुर में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में भारी गड़बड़ियां निकलकर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ शिक्षक साझा मंच ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शिक्षकों का आरोप है कि कुछ चहेतो को बचाया गया है तो कुछ लोगों का नाम युक्तियुक्तकरण की दायरे में नहीं आने के पश्चात भी जानबूझकर अतिशेष सूची में डाला गया है। शुरू से ही विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया का विरोध शिक्षक साझा मंच करते आ रहा है इसी कड़ी प्रांतीय निर्णय अनुसार जिलों में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में जो झोल झाल किया गया है उसको लेकर पोल खोल अभियान चलाया जा रहा है, आज बिलासपुर में शिक्षक साझा मंच जो की 23 संगठनों का संयुक्त मंच है के तत्वाधान में जिला स्तरीय रैली एवं ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शिक्षक साझा मंच ने कहा कि ज्ञापन में शिक्षकों से प्राप्त शिकायतों को शामिल करते हुए इन शिकायतों के निराकरण के लिए कलेक्टर बिलासपुर की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि एडिशनल कलेक्टर पटेल से निवेदन करते हुए मांग किया गया कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान हो, युक्तियुक्तकरण की दूषित प्रक्रिया निरस्त हो और विसंगतिपूर्ण सूची तैयार करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही हो।

प्रमुख मांग

1. विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण निरस्त होनी चाहिए

2. क्रमोन्नति वेतनमान का जनरल आर्डर जारी किया जाए

3. एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि की गणना करते हुए पेंशन सहित समस्त लाभ प्रदान किया जाए।

4. व्याख्याता पदोन्नति में डीएड एवं बीएड दोनों को प्रशिक्षित मानते हुए पदोन्नति किया जाये।

बिना अधिकृत सूची के हो गया युक्तियुक्तकरण - संजय शर्मा

प्रांतीय संचालक संजय शर्मा ने बताया कि जिले में जो युक्तियुक्तकरण की काउंसलिंग में किसी भी तरह से अधिकारियों के हस्ताक्षर और कार्यालय का मोहर लगा हुआ सूची प्रकाशित नहीं किया गया था और ना ही चश्पा किया गया था बिना किसी अधिकृत सूची के काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई काउंसलिंग से पहले जब शिक्षक दावा आपत्ति करने के लिए कार्यालय गए तो उनसे आवेदन नहीं लिया गया इस तरह से अधिकारियों ने अपने कुछ खास चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए निर्दोष शिक्षकों का नाम अतिशेष सूची में डाल दिया।

पूरी सूची निरस्त होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

आज ज्ञापन रैली में संजय शर्मा, मनीष मिश्रा, मनोज सनाडय, प्रदीप पांडेय, रंजीत बेनर्जी, अश्वनी कुर्रे, भूपेंद्र बनाफर, जय कौशिक, आशीष गुप्ता, हलधर साहू, मनोज यादव, आलोक पांडेय, आलोक दुबे, साधेलाल पटेल, राजेश मिश्रा, मोनीष कौशिक, बांके बिहारी दूबे, विकास कायरवार, शशांक पांडेय, संजय कौशिक, दिलहरण यादव, अमित महार, संजीव वर्मा, संजय कौशिक, ढोलाराम पटेल, देव मरावी, दास मरावी, तामेश्वर सनाढ्य, हरि पांडेय, कुलदीप सलूजा, विवेक तिवारी, श्रवण गंधर्व, पुरेन्द्र बरगाह, जे पी त्रिपाठी सहित सैकड़ों शिक्षक ज्ञापन देने पहुंचे और न्याय के लिए अभ्यावेदन दिये।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story