Begin typing your search above and press return to search.

CG Yuktiyuktkaran: NPG न्यूज़ का बड़ा असर, शिक्षकों को अब काउंसलिंग के लिए नहीं आना होगा रात 3 बजे, डीईओ ने जारी किया संसोधित आदेश...

CG Yuktiyuktkaran: एनपीजी न्यूज में प्रकाशित खबर का बड़ा असर हुआ है। बिलासपुर में जारी काउंसलिंग आदेश में संसोधित किया गया है। बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने काउंसलिंग आदेश जारी किया था, जिसमें शिक्षकों को रात 3 बजे काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। अब इस आदेश में संसोधन किया गया हैं।

CG Yuktiyuktkaran: NPG न्यूज़ का बड़ा असर, शिक्षकों को अब काउंसलिंग के लिए नहीं आना होगा रात 3 बजे, डीईओ ने जारी किया संसोधित आदेश...
X
By Sandeep Kumar

CG Yuktiyuktkaran: बिलासपुर। शिक्षकों को रात 3 बजे काउंसलिंग के लिए बुलाये जाने को लेकर जारी आदेश में संसोधन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने यह आदेश जारी किया है। अब शिक्षकों को रात तीन बजे की जगह दोपहर तीन बजे काउंसलिंग के लिए पहुंचना होगा। नीचे देखें आदेश...

दरअसल, एनपीजी न्यूज ने शिक्षकों को रात तीन बजे बुलाये जाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर को संज्ञान में लेते हुये आज दोपहर को जिला शिक्षा अधिकारी ने संसोधित आदेश जारी किया है।


दरअसल, बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी काउंसलिंग आदेश सामने आया था। आदेश में शिक्षकों को रात के 3 बजे काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था।

आदेश के मुताबिक, 4 जून को सुबह 10 बजे से प्रधान पाठक प्राथ शाला सहा शिक्षकों को पं. देवकी नंदन दीक्षित ऑडिटोरियम स्वामी आत्मानंद लाल बाहदुर शास्त्री उत्कृष्ट विद्यालय परिसर सीटी कोतवाली बुलाया गया है।

4 जून को सुबह 10 बजे प्रधान पाठक पू. मा. शाला शिक्षक को स्व. लखीराम अग्रवाल स्मृति ऑडिटोरियम, सिम्स के सामने बिलासपुर बुलाया गया है।

आदेश में 4 जून को ही सुबह 3 बजे से हाई. हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्य व्याख्याता, विज्ञान सहा. शिक्षक, लिपिक एवं भृत्य को स्व. लखीराम अग्रवाल स्मृति आॅडिटोरियम, सिम्स के सामने बिलासपुर बुलाया गया है।


वहीं, शिक्षक साझा मंच के सचालक संजय शर्मा ने कहा कि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया असंगत है। इसमें हम लोग देख रहे हैं कि युक्तियुक्तकरण का समय घोषित किया गया है, लेकिन अतिशेष की सूची जारी नहीं की गई है। वहीं, जांजगीर में दो बजे रात को युक्तियुक्तकरण का आदेश जारी किया गया है। एक आदेश बिलासपुर से भी जारी किया गया है। रात 3 बजे युक्तियुक्तकरण के लिए बुलाया गया है। यह कैसे संभव है। इस प्रकार का समय कैसे तय किया जा सकता है। ये पूर्ण रूप से अव्यवहारिक प्रक्रिया अपनाते हुये, युक्तियुक्तकरण का कार्य संपन्न कराया जा रहा है। इसको तत्काल संसोधन करने की आवश्यकता है।

युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के तहत अतिशेष शिक्षकों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन और डीईओ कार्यालय स्तर पर कवायद तो की जा रही है, पर सोमवार तक अतिशेष शिक्षकों की सूची ही जारी नहीं हो पाई थी। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह पांच बजे अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी की गई है। जिले में तकरीबन 800 शिक्षकों का नाम अतिशेष की सूची में शामिल किया गया है। इन्हीं शिक्षकों की कल काउंसिलिंग की जाएगी।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story