Begin typing your search above and press return to search.

CG Yuktiyuktkaran News: शिक्षक संगठनों के विरोध के बीच गरियाबंद जिले में 27 मई से शुरू हो रही है युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया, देखें डीईओ का आदेश...

CG Yuktiyuktkaran News: शिक्षक संगठनों के विरोध के बीच युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू हो रही है। गरियाबंद के डीईओ ने 27. मई से 02.जून तक इसे पूरा किया जाएगा।

CG Yuktiyuktkaran News: शिक्षक संगठनों के विरोध के बीच गरियाबंद जिले में 27 मई से शुरू हो रही है युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया, देखें डीईओ का आदेश...
X
By Radhakishan Sharma

CG Yuktiyuktkaran News: रायपुर। गरियाबंद डीईओ ने छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 28 अप्रैल 2025 को जारी आदेश का हवाला देते हुये लिखा है कि गरियाबन्द जिले के शासकीय शालाओं में विभिन्न संवर्ग के शिक्षको व कार्यालयीन कर्मचारियों का युक्तियुक्तकरण निर्धारित समय सारणी अनुसार किया जाना है। इसके लिए जिला स्तरीय परीक्षण समिति के द्वारा ओपन कॉउसंलिंग 27 मई से 02.जून. 2025 के बीच प्रतिदिन सुबह 09.00 बजे से अपरान्ह 4.00 बजे के बीच समय सारणी के अनुसार स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उच्च माध्य. विद्यालय गरियाबन्द में किया जाना है।

डीईओ ने कहा है कि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में अतिशेष की श्रेणी में आने वाले समस्त संवर्ग के शिक्षक व कार्यालयीन कर्मचारी अपने नाम एवं रिक्त पदों का अवलोकन विकासखंड शिक्षा अधिकारी व विकासखंड स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित सूची का विकासखंड शिक्षा कार्यालय के सूचना पटल पर कर सकते है।

उक्त अवधि में जो शिक्षक, लिपिक, भृत्य अनुपस्थित रहते है तो शासन के नियम निर्देशानुसार कॉउसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण की जावेगी। अतएव उक्त अवधि में अपना मुख्यालय ना छोड़े तथा अपना सतत् संपर्क विकासखंड शिक्षा कार्यालय से बनाये रखें।

इनको दी जानकारी

  • सचिव, छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग।
  • संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय।
  • कलेक्टर, जिला- गरियाबन्द।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत गरियाबन्द।

  • संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग रायपुर।
  • जिला स्तरीय/विकास खण्ड स्तरीय युक्त्तियुक्तकरण समिति, जिला-गरियाबंद।
  • सर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जिला गरियाबन्द।
  • सर्व संबंधित प्राचार्य, शा.हाई / हा. सेकं. स्कूल / प्रधानपाठक, शा.प्रा. शाला / माध्य. शाला को जिला -गरियाबन्द।
  • सर्व संबंधित समस्त संवर्ग के शिक्षक/व्याख्याता/लिपिक/चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी जिला- गरियाबन्द।
  • सर्व शाखा प्रभारी, कार्यालय।


Next Story