Begin typing your search above and press return to search.

CG-Yuktiyuktkaran News: युक्तियुक्तकरण के लिए इस जिले में अलग नियम क्यों? शिक्षक साझा मंच ने जताई आपत्ति...

CG-Yuktiyuktkaran News: शिक्षक साझा मंच जिला मुंगेली ने कलेक्टर मुंगेली को ज्ञापन सौंप कर कहा कि मुंगेली जिले में अतिशेष शिक्षकों की गणना शासन के निर्देशानुसार नहीं हो रहा है...

CG-Yuktiyuktkaran News:  युक्तियुक्तकरण के लिए इस जिले में अलग नियम क्यों? शिक्षक साझा मंच ने जताई आपत्ति...
X
By Radhakishan Sharma

CG-Yuktiyuktkaran News: मुंगेली। स्कूल शिक्षा विभाग में इन दिनों युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षक साझा मंच जिला मुंगेली ने कलेक्टर मुंगेली को ज्ञापन सौंप कर कहा कि मुंगेली जिले में अतिशेष शिक्षकों की गणना शासन के निर्देशानुसार नहीं हो रहा है. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि शासन द्वारा स्कूलों की दर्ज संख्या की गणना मार्च 2025 की स्थिति में किया जाना है, और उसके अनुसार ही शिक्षकों को अतिशेष की सूची में प्रदर्शित करना है।

किंतु मुंगेली जिले में 31 मार्च 2025 की दर्ज संख्या में लगातार अनुपस्थित विद्यार्थियों की संख्या को घटाकर दर्ज संख्या की गणना की जा रही है जो कि शासन के निर्देश के अनुरूप नहीं है। प्रदेश के अन्य जिलों में केवल दर्ज संख्या को आधार मानकर युक्तियुक्तकरण की कार्रवाई की जा रही है। शिक्षक साझा मंच ने अपने ज्ञापन में कहा है की अतिशेष शिक्षकों की अंतिम सूची जारी करने के पूर्व अंतरिम सूची जारी कर दावा आपत्ति का अवसर प्रदान किया जाए, जिससे कि किसी अन्य शिक्षक अतिशेष घोषित न हो और उसे परेशानी का सामना करना न पड़े।

पदाधिकारियों ने मांग किया है कि आयुष्मान कार्ड बनाने की अवधि के लिए अर्जित अवकाश प्रदान करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दिया जाए ।जिन शिक्षकों की सेवानिवृत्ति बहुत नजदीक है अथवा 1 वर्ष से कम है उनके पद को रिक्त मानकर युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया अपनाई जाए जिससे कि शासन के मंशानुरूप बीच सत्र में विद्यालय में शिक्षकों की कमी न हो और वह एकल शिक्षकीय या शिक्षक विहीन न हो जाए।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नगर आगमन पर राजेंद्र वैष्णव के निवास में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के संबंध में ज्ञापन सौंपकर जिले में त्रुटिपूर्वक दर्ज संख्या की गणना करने की जानकारी दी गई। प्रतिनिधि मंडल में संजय उपाध्याय, दीपक वेंताल,बलराज सिंह, दिनेश निर्मलकर,उमेश साहू, जिला राम यादव खूबचंद सिंह क्षत्रिय, अमिताभ शर्मा सहित कई लोग शामिल थे।




Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story