CG Transfer News: प्राध्यापकों को प्राचार्य के पदों पर मिली पदोन्नति, पदस्थापना आदेश भी जारी...देखें सूची
CG Transfer News: उच्च शिक्षा विभाग ने प्राध्यापक से प्राचार्य के 17 पदों और स्नातक प्राचार्य से स्नातकोत्तर प्राचार्य के 6 पदों पर पदोन्नति आदेश जारी किया है।

CG Transfer News: रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सेवा महाविद्यालयीन शाखा में कार्यरत 17 प्राध्यापकों को स्नातक प्राचार्य के पद पर पदोन्नति देते हुए विभिन्न महाविद्यालयों में नई पोस्टिंग दी है। इसके अलावा स्नातक प्राचार्य से स्नातकोत्तर प्राचार्य के 6 पदों पर भी पदोन्नति आदेश जारी किया गया है। इन्हें भी नवीन पदस्थापना दी गई है।
सूची में शोभा श्रीवास्तव को शासकीय महाविद्यालय पाटन से शासकीय नवीन महाविद्यालय दुर्ग भेजा गया है।
दीपशिक्षा शुक्ला का शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर से शासकीय नवीन महाविद्यालय बेमेतरा।
डाॅ. मुक्ता दुबे शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय बिलासपुर से शासकीय महाविद्यालय सरगांव मुंगेली।
नाज बेंजामिन को शासकीय शाला शबरी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर से शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय बिलासपुर।
क्ुमारी नीरजा रानी को दाउ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय दुर्ग से दाउ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचान्दुर दुर्ग।
रंजना श्रीवास्तव को शासकीय कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग से शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यायल दुर्ग।
दाउ राम साहू को शासकीय महाविद्यालय दल्लीराजहरा बालोद से सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय महाविद्यालय कोतरी मुंगेली।
अब्दूल अलीम खान को शासकीय महाविद्यालय उतई दुर्ग से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय धनोरा दुर्ग।
संजीव गुहे को शासकीय नागर्जुुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर से शासकीय माॅडल स्नातक महाविद्यालय जगदलपुर।
रश्मि तिवारी को शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर से शासकीय नवीन महाविद्यालय लोंहडीगुड़ा बस्तर।
मंजू झा शासकीय डाॅ राधाबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतनपुर, बिलासपुर।
अखिलेश कुमार शर्मा को शासकीय महाविद्यालय बिलासपुर से शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर बिलासपुर।
डाॅ के इंदिरा को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर से शासकीय महाविद्यायल बस्तर।
अश्विनी महाजन को शासकीय कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग से शासकीय खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई दुर्ग।
अमृतलाल सांडे को शासकीय महाविद्यालय बिलासपुर से शासकीय महाविद्यालय जांजगीर चांपा।
रानू मेश्राम को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर बस्तर से शासकीय महाविद्यालय लोकापाल बस्तर।
प्रेमप्रकाश सिंह को शासकीय महाविद्यालय कुसमी बलरामपुर से शासकीय महाविद्यालय कुसमी बलरामपुर।
प्राचार्या दूजेराम लहरे को शासकीय लोचन प्रसाद पांडे स्नातकोत्तर महाविद्यालय सारंगढ़ से शासकीय टीसीएल स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर।
डाॅ नन्दकुमार धुर्वे को शासकीय राजीव गांधी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी मुंगेली से शासकीय लक्ष्मणेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरौद जांजगीर।
दयाशंकर जगत को संयुक्त संचाचल उच्च शिक्षा संचालनालय नवा रायपुर से अपर संचालक उच्च शिक्षा संचालनालय नवा रायपुर अटल नगर।
राजेश कुमार दुबे को शहीद राजीव पांडे शासकीय महाविद्यालय भाठागांव रायपुर से शहीद राजीव पांडे शासकीय महाविद्यालय भाठागांव रायपुर।
शिखा शर्मा को शासकीय महाविद्यालय दीपका कोरबा से इंजीनियर विश्वेश्रैया शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा।
डाॅ तिलकराम रात्रे को शासकीय महाविद्यालय लोकापाल बस्तर से शासकीय शहीद बापूराव स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुकमा। देखें नीचे आदेश