Begin typing your search above and press return to search.

CG Tet News: टेट के विरोध में संयुक्त शिक्षक संघ मिला सांसद से...

CG Tet News: tet ke virodh me sanyukta shikshak sangh mila sansad se...

CG Tet News: टेट के विरोध में संयुक्त शिक्षक संघ मिला सांसद से...
X
By Sandeep Kumar

CG Tet News: केशकाल। टीचर फेडरेशन ऑफ़ इंडिया का प्रतिनिधि दल आज केशकाल में केदार जैन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं प्रांताध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ के नेतृत्व में टेट की अनिवार्यता के विरोध में प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन सांसद भोजराज नाग को सौंप कर मांग की गई कि टेट की अनिवार्यता को लेकर 1 सितंबर 2025 को सर्वोच्च न्यायालय के आए निर्णय से देश भर के 25 लाख प्रदेश के लगभग 2 लाख शिक्षक प्रभावित हुए हैं ।

शिक्षक इस निर्णय से हतप्रभ और दुखी हैं शिक्षकों सहित परिवार आर्थिक और मानसिक तौर पर परेशान हो रहे हैं लगातार शिक्षकों का मनोबल गिर रहा है। केदार जैन ने सांसद को बताया कि पूर्व नियुक्त सभी शिक्षक समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए ही नियुक्त हुए थे लेकिन अचानक आए इस निर्णय से शिक्षक डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं ।

आप संसद के अंदर शिक्षकों के टेट की अनिवार्यता से संबंधित मसले को उठाएं और हल कराएं इस पर सांसद ने भरोसा दिलाया कि लाखों शिक्षकों की जिंदगी का सवाल है, इस मसले को पुरजोर तरीके से संसद में उठाऊंगा ताकि शिक्षकों का हित सुरक्षित हो सके और अनवरत रूप से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते रहें ।

ज्ञापन देने वालों में सहदेव मरकाम,श्यामलाल कोर्राम,रोशन हिरवानी,अमित मंडावी,अंबिका मरापी,शोएब अली,संजय ठाकुर,रेखा राणा, दीप्ति नेताम,अनामिका मेश्राम,आशाराम नेताम, सामो नेताम,सीके सलामे आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों ने उम्मीद जताई की उनकी उचित मांगों पर सरकार जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेगी।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story