Begin typing your search above and press return to search.

CG Teachers News: शिक्षकों पर कार्रवाई: स्कूल के पहले दिन अनुपस्थित मिले 35 टीचर, DEO ने वेतन कटौती के दिए निर्देश...

CG Teachers News: स्कूल के पहले दिन ही 35 शिक्षक अनुपस्थित मिले। डीईओ ने शिक्षकों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के मामले मेें वेतन कटौती के निर्देश दिये है।

CG Teachers News: शिक्षकों पर कार्रवाई: स्कूल के पहले दिन अनुपस्थित मिले 35 टीचर, DEO ने वेतन कटौती के दिए निर्देश...
X
By Sandeep Kumar

CG Teachers News: रायपुर। राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नए शैक्षणिक सत्र के आरंभ में 16 जून से राज्य के समस्त विद्यालयों में शाला प्रवेशोत्सव मनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर जिले में शिक्षकों और विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु महासमुंद जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर जिला स्तर से लेकर संकुल स्तर तक मॉनिटरिंग दलों का गठन किया गया था।

जिले के समस्त विकासखंडों को जोनों में विभाजित कर निरीक्षण की व्यवस्था की गई थी। सभी जोन, सेक्टर एवं संकुल प्रभारियों द्वारा निर्धारित तिथि को विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विद्यालयों में अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसमें अनुपस्थित 35 शिक्षकों का स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे ने एक-एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही करने हेतु सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है।

महासमुन्द विकासखण्ड अंतर्गत कु. अपर्णा पाल व्याख्याता, आरती कुजुर व्याख्याता, सारिका साकरकर व्याख्याता, हेमपुष्पा धु्रव व्यायाम शिक्षक, बाबूलाल नेगी सहा ग्रेड 02, कु. प्रतिभा प्रभा कंवर व्याख्याता, रूखमणी शर्मा व्याख्याता, अशोक ध्रुव स.शि.एल.बी., विनोद पटेल स.शि.एल.बी. की एक दिन की वेतन कटौती के निर्देश दिए गए हैं।

इसी प्रकार विकासखंड बागबाहरा अंतर्गत नारद साहू स.शि.एल.बी., मेनीष कुमार चन्द्राकर स.शि.एल.बी., शत्रुहन लाल मिर्धा उ.व.शि., देवेन्द्र कुमार ठाकुर शि.एल.बी., लिलेश्वर सिंह टेकाम स.शि.एल.बी., संगीता सिन्हा स.शि.एल.बी., रूपेश कुमार राजपूत स.शि.एल.बी. वेतन कटौती के निर्देश दिए गए हैं।

इसी तरह बबीता बरिहा स.शि.एल.बी., तरूण ठाकुर स.शि.एल.बी., विनोद मरकाम स.शि.एल.बी., लेखराम वनवासी स.शि.एल.बी. वेतन कटौती के निर्देश दिए गए हैं। विकासखंद पिथौरा अंतर्गत ममता ठाकुर प्रभारी प्राचार्य, पुरुषोत्तम ठाकुर व्याख्याता, रेखराम साहनी सहा. शिक्षक, निर्मला चौधरी शिक्षक (एल.बी.), राजकपुर तिर्की सहा. शिक्षक वेतन कटौती के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार गौतम प्रसाद धुव प्रधान पाठक, भूमिका सिंह प्रधान पाठक, अमृतलाल भोई शिक्षक वेतन कटौती के निर्देश दिए गए हैं।

इसी प्रकार विकासखंड बसना अंतर्गत कु. सुलोचना डड़सेना प्रधान पाठक, संगीता खुटे सहायक शिक्षक (एल.बी.), लक्ष्मी प्रसाद पोर्ते शिक्षक (एल.बी.), रूपधर निषाद विज्ञान सहायक, बालामणी नायक सहायक शिक्षक (एल.बी.), लोकनाथ खुंटे सहायक शिक्षक (एल.बी.) एवं सरायपाली अंतर्गत नोमित तिर्की वेतन कटौती के निर्देश दिए गए हैं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story