CG Teacher Suspended: 11 शिक्षक निलंबित, 4 और टीचर्स पर होगी कार्रवाई, शिक्षा विभाग की कार्रवाई, जानिए सस्पेंड की वजह
CG Teacher Suspended: छत्तीसगढ़ में कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षकों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। इसी क्रम में एक और जिले में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुये 11 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

CG Teacher Suspended: सरगुजा। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 38 शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई के बाद अब सरगुजा में भी 11 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। सरकार के युक्तियुक्तकरण के बाद भी शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया था, सरगुजा जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुये 11 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। साथ ही 4 और शिक्षकों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, 600 शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के तहत ट्रांसफर किया गया था लेकिन सिर्फ 585 शिक्षकों ने ही कार्यभार ग्रहण किया और 15 शिक्षकों ने नहीं किया। सरगुजा शिक्षा अधिकारी ने इन शिक्षकों को नोटिस भी भेजा, लेकिन उनके द्वारा संतोषप्रद जवाब व कार्यभार ग्रहण नहीं किया। शिक्षा विभाग ने मामले में कार्रवाई करते हुये 11 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। बाकी शिक्षकों पर भी कार्रवाई हो सकती हैं।
कांकेर में 38 शिक्षक निलंबित
छत्तीसगढ़ के कांकेर से बड़ी खबर सामने आई है। पदस्थापना आदेश के बाद भी कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले 38 शिक्षकों पर शिक्षा विभाग की गाज गिरी है। विभाग ने एक साथ 38 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। सस्पेंड शिखकों में 29 महिला टीचर्स भी शामिल हैं।
दरअसल, कांकेर जिले में शिक्षा विभाग के द्वारा युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के तहत अतिशेष घोषित किया गया था। इन सभी को जुलाई 2025 तक ज्वाॅइनिंग देनी थी, लेकिन 38 शिक्षकों ने नई पदस्थापना पर ज्वाॅइनिंग नहीं दी। मामले में कांकेर जिला शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुये इन सभी शिक्षकों को निलंबित कर दिया हैं। इस कार्रवाई के बाद शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।
कांकेर जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद ने मीडिया को बताया कि नियमों के अनुसार अतिशेष शिक्षकों को नई पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करना था, लेकिन शिक्षकों ने आदेश को नहीं मानते हुये कार्यभार ग्रहण करने में देरी की। विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया और ऐसे 38 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
देखें सूची
