Begin typing your search above and press return to search.
CG Teacher Recruitment: शिक्षक सीधी भर्ती, सहायक शिक्षकों की पंचम चरण की भर्ती के लिए 2613 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी...
CG Teacher Recruitment:लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षक सीधी भर्ती के लिए सहायक शिक्षक पदों की पंचम चरण के लिए 2613 अभ्यर्थियों की रोस्टर व मेरिट सूची जारी की है।

CG Teacher Recruitment: रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षक सीधी भर्ती के लिए सहायक शिक्षक पदों की पंचम चरण के लिए 2613 अभ्यर्थियों की रोस्टर व मेरिट सूची जारी की है। इस प्राविधिक चयन सूची में उच्च न्यायालय के याचिका क्रमांक 925/2025 पारित आदेश 3.02.2025 व 1179/2025 में पारित आदेश 10.02.2025 के अनुसार अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। याचिका क्रमांक 925/2025 एवं 1179/2025 से संबंधित अभ्यर्थियों का चयन उच्च न्यायालय द्वारा इन याचिकाओं में पारित किये जाने वाले अंतिम निर्णय के अध्यधीन रहेगा।
चयन प्रक्रिया की आगामी कार्यवाही के संबंध में पोर्टल पर पृथक से सूचना जारी की जायेगी। नीचे देखें पूरी सूची...
Next Story
