Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher Pramotion: प्राचार्य प्रमोशनः बरसों से खाली प्राचार्य के 2900 पदों पर प्रमोशन के लिए पीएससी में DPC प्रारंभ, जल्द निकलेंगे आदेश

CG Teacher Promotion: छत्तीसगढ़ में प्राचार्य प्रमोशन के लिए पीएससी में डीपीसी प्रारंभ हो गया है। डीपीसी के बाद बहुप्रतीक्षित पदोन्नति हो जाएगी।

CG Teacher Pramotion: प्राचार्य प्रमोशनः बरसों से खाली प्राचार्य के 2900 पदों पर प्रमोशन के लिए पीएससी में DPC प्रारंभ, जल्द निकलेंगे आदेश
X
By Sandeep Kumar

CG Teacher Pramotion: रायपुर। एनपीजी न्यूज ने पिछले महीने स्कूल शिक्षा सचिव और डीपीआई के हवाले से खबर प्रकाशित की थी कि व्याख्याता प्रमोशन के लिए डीपीआई में आचार संहिता समाप्ति की प्रतीक्षा की जा रही तो प्राचार्य प्रमोशन की डीपीसी के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रेडेशन लिस्ट पीएससी को भेज दिया है।

पीएससी ने अब स्कूल शिक्षा की डीपीसी प्रारंभ कर दी है। छत्तीसगढ़ के हायर सेकेंडरी व हाई स्कूलों में लगभग 3500 प्राचार्य के पद गत 12 वर्षों से रिक्त है यह सभी शाला प्रभारी प्राचार्य के भरोसे संचालित है। इनमें से 2900 प्राचार्यों का प्रमोशन इस बार किया जाएगा।

2900 पदों पर प्राचार्य प्रमोशन के लिए व्याख्याता नियमित, व्याख्याता एल बी व प्रधान पाठक के वरिष्ठ शिक्षकों से पदों को भरने की तैयारी की गई है।

जाहिर है, वर्षों चले न्यायालय प्रकरण के विवाद को निपटने के बाद विष्णुदेव सरकार ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार व विभाग को सक्षम अधिकारियों की पूर्ति हो इसको ध्यान में रखते हुए कार्य करना आरंभ किया था।

प्राचार्य पदों की पूर्ति में कई बार गतिरोध आने के कारण प्रक्रिया बीच में रुक गई थी।

इस संबंध में 5 मार्च 2019 के नियम के अनुसार प्राचार्य पदोन्नति समिति गठित की गई थी। ग्रेडेशन लिस्ट में दावा-आपत्ति प्राप्त कर उनका निराकरण किया जा चुका है।

ऐसा समझा जा रहा है की प्राचार्य के पदों पर पदोन्नति होने से शिक्षा कार्य व शिक्षा प्रशासन में सुधार आएगी और विभाग को उच्च पदों के लिए भी सक्षम अधिकारी भविष्य में मिलेंगे।

इस संबंध में एल बी संवर्ग के व्याख्याता व शिक्षक नेता संजय शर्मा ने बताया की इसके लिए उनका संगठन मुख्यमंत्री के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलकर आग्रह किया गया था। इसका नतीजा अब सामने है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story