CG Teacher Pramotion 2025: 2800 लेक्चरर को प्राचार्य प्रमोट करने किसी भी दिन पीएससी में DPC, 3500 बनेंगे लेक्चरर, स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ परदेशी बोले...
CG Teacher Pramotion 2025: छत्तीसगढ़ के सीनियर व्याख्याताओं को किसी भी दिन प्राचार्य प्रमोशन का तोहफा मिल सकता है। स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रेडेशन लिस्ट बनाकर पीएससी को भेज दिया था। आचार संहिता के बाद किसी भी दिन डीपीसी होगा और इसमें स्कूलों को 2800 नए प्राचार्य मिल जाएंगे। इसके अलावा प्रधानपाठकों को प्रमोट कर 3500 लेक्चरर बनाया जाएगा।

CG Teacher Pramotion 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के लिए ब़ड़ी खुशखबरी है। सालों से उनकी प्रमोशन की प्रतीक्षा अब खतम होने वाली है। स्कूल शि़क्षा विभाग और डीपीआई ने उनके प्रमोशन की प्रक्रिया तेज कर दी है। आचार संहिता के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग और डीपीआई लेवल पर सारे अवरोधो को दूर कर लिया गया है।
बता दें, छत्तीसगढ़ में पिछले दस साल से शिक्षकों का न प्रमोशन हुआ था और न ही ग्रेडेशन लिस्ट तैयार हुआ था। जाहिर है, जब ग्रेडेशन लिस्ट नहीं तो फिर प्रमोशन कैसे होता। शिक्षक संघों के साथ हर बार प्रमोशन की चर्चा ोती थी मगर अंजाम तक नहीं पहुंच पाता था।
मगर अब अच्छी खबर है। लंबे अरसे बाद अब शिक्षकों का ग्रेडेशन लिस्ट बन गया है और प्रमोशन भी हो जाएगा। जैसा कि पता चला है शिक्षकों को प्रमोशन के लिए एक जनवरी 2024 की डेट से प्रमोशन लिस्ट तैयार किया गया है।
छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक से प्रधानपाठक पद पर 2023 में प्रमोशन हुआ था मगर इसके बाद पोस्टिंग में इतना बड़ा गोलमाल हुआ कि पांच में से चार ज्वाइंट डायरेक्टर सस्पेंड हो गए थे। आरोप था कि डेढ़ से तीन लाख लेकर प्रमोट शिक्षकों को शहरों के आसपास के स्कूलों में पोस्टिंग दे दी गई। ये खेल सरगुजा से लेकर बस्तर तक हुआ। इसकी ईओडब्लू जांच भी चल रही है।
बहरहाल, इस अभी लेक्चरर से प्राचार्य और प्रधान पाठक से लेक्चरर पद पर प्रमोशन होना है। लेक्चरर से प्राचार्य प्रमोशन के लिए 2800 पद हैं। प्राचार्य का प्रमोशन पीएससी से होता है। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रमोशन के लिए ग्रेडेशन लिस्ट पीएससी को भेज दिया है। आचार संहिता अब खतम हो गया है, इसलिए खबर है जल्द ही प्रमोशन के लिए पीएससी में डीपीसी बैठेगी।
उधर, प्रधान पाठकों से व्याख्याता के 3500 पद हैं। इसका प्रमोशन डीपीआई करता है। इसके लिए भी पूरी तैयारी हो चुकी है। डीपीआई दिव्या मिश्रा ने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है। जल्द ही इसके लिए डीपीसी आयोजित की जाएगी।
उधर, स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने एनपीजी न्यूज से बातचीत में कहा कि पीएससी से चर्चा कर जल्द ही प्राचार्य का प्रमोशन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का प्रमोशन पिछले दस साल से नहीं हुआ था। स्कूल शिक्षा विभाग प्राथमिकता के साथ प्रमोशन पर काम कर रहा है।
सिद्धार्थ परदेशी ने बताया कि 2800 प्राचार्यों की नियुक्ति से 80 से 85 परसेंट स्कूलों में प्राचार्य की कमी दूर हो जाएगी। इन स्कूलों में अभी प्रभारी प्राचार्य पोस्टेड हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग सरकार की प्राथमिकता में है, इसमें सुधार के कार्य और तेज किए जाएंगे।