Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया हो रद्द...सोना साहू प्रकरण की तर्ज पर सभी शिक्षकों को मिले एरियर्स, क्रमोन्नति वेतनमान...टीचर्स एसोसिएशन की वर्चुअल बैठक...

CG Teacher News: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने वर्चुअल बैठक में अधिक से अधिक संख्या में मंत्रालय घेराव में शामिल होने का निर्णय लिया। साथ ही 2008 का सेटअप लागू करने की मांग की...

CG Teacher News: युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया हो रद्द...सोना साहू प्रकरण की तर्ज पर सभी शिक्षकों को मिले एरियर्स, क्रमोन्नति वेतनमान...टीचर्स एसोसिएशन की वर्चुअल बैठक...
X
By Sandeep Kumar

CG Teacher News: रायपुर। शिक्षक नेताओं ने बताया कि 2008 में जो सेटअप बना था, वह व्यावहारिक और व्यावसायिक दृष्टि से उपयुक्त है। उसके अनुसार प्राथमिक शालाओं में कम से कम तीन शिक्षक (60 बच्चों पर) तथा मिडिल स्कूलों में न्यूनतम पांच शिक्षक आवश्यक हैं। हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में भी विषयानुसार पद स्वीकृत किए जाने चाहिए, कामर्स हेतु 2 शिक्षक अनिवार्य है, वर्तमान युक्तियुक्तकरण में इन मानकों की अनदेखी की जा रही है।

क्रमोन्नति हेतु जनरल आर्डर जारी किया जावे- वर्चुअल बैठक में यह स्पष्ट हुआ कि प्रदेश में बहुसंख्य शिक्षक अब भी पदोन्नति से वंचित है, 12, 15 वर्षों से एक ही पद पर सेवारत है अतः क्रमोन्नति हेतु जनरल आर्डर जारी करने पर जोर देने का निर्णय हुआ।

शून्य पेंशन पर चिंता- 10 वर्ष से कम सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षक साथी शून्य पेंशन पर सेवानिवृत्ति हो रहे है, अतः पेंशन व अन्य लाभ हेतु पूर्व सेवा अवधि की गणना की मांग को प्रमुखता से रखने का निर्णय हुआ।

प्रशिक्षित का हो प्रमोशन

भर्ती व पदोन्नति नियम के अनुसार उच्च पदों पर डीएड व बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों की पदोन्नति का निर्णय हुआ।

मांगो को लेकर मंत्रियों व अधिकारियों से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई तथा निरंतर प्रयास जारी रखने पर चर्चा हुई।

वर्चुअल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, प्रांतीय पदाधिकारी गुरुदेव राठौर, हेमेंद्र साहासी, ऋषिकेश उपाध्याय, विकास तिवारी, जयंत यादव,जितेंद्र मिश्रा,बिनेश भगत, अशोक कुर्रे, चंद्रकांत सिंह, एलडी बंजारा, विनोद सिन्हा, गंगेश्वर सिंह उइके, केशव राम साहू, जिलाध्यक्ष - रमेश चंद्रवंशी, उदय प्रताप सिंह, नेतराम साहू, स्वदेश शुक्ला, ऋषिदेव सिंह, डोलामणि मालाकार, ओमप्रकाश निर्मलकर, मनोज चौबे, मुकेश कोरी, संतोष सिंह, सत्येंद्र सिंह, बलराज सिंह, भूपेश सिंह, वीरेंद्र बहादुर तिवारी, अनिल श्रीवास्तव, परमेश्वर निर्मलकर, आईटी सेल प्रभारी - गेवाराम नेताम, प्रदीप वर्मा, आदित्य वैष्णव, अफरोज खान, अमित अवस्थी, अतुल शर्मा, बुधराम कश्यप, दीपक सिंह, देवेंद्र भोई, देवेश वर्मा, गजराज सिंह, हरीश कुमार, हेमंत मंडावी, हेमंत साहसी, जय प्रकाश चंद्रवंशी, कैलाश सोन, कन्हैया लाल, ललितभगत, लखन राजवाड़े, लक्ष्मण चंद्रवंशी, मनोज कौशिक, मुकेश, निखिल सुना, महेंद्र टांडिया, राकेश गुर्जर, नरेंद्र कुमार चंद्रा, नारद कुमार साह, पोरस बिनझेकर, राजेंद्र खुडश्याम, रितेश गोयल, सत्यप्रकाश खांडेकर, शिव कुमार डडसेना, दुमेश वर्मा, सुरेन्द्र ठाकुर, विनोद कुर्रे, विनोद राठौर, विश्वनाथ राजपुत, अशोक कुमार साहू, अवध किशोर मिश्रा, माधव साहू, राजेश सिंह, सुरेश साहू, रुपेश कुमार सोनी, राजेश कुमार गबेल, शरद दुबे, नकुल साहू, दिनेश वर्मा, राजकिरण चंद्रवंशी, विशाल गुप्ता, अमित सोनी आदि शामिल थे

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story