Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: युक्तियुक्तकरण में आला अफसरों की मनमानी, बना विरोध का कारण: सड़कों पर उतरे शिक्षक, बड़े आंदोलन की होने लगी सुगबुगाहट

CG Teacher News: युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में जिस तरह जिले के आला अधिकारियों ने मनमानी की और अपनी चलाई, यही अब प्रभावित शिक्षकों के बीच विरोध का कारण बनते जा रहा है। प्रभावित शिक्षकों की लामबंदी और फूट रही नाराजगी को देखते हुए बड़े आंदोलन की सुगबुगाहट की चर्चा भी होने लगी है।

CG Teacher News: युक्तियुक्तकरण में आला अफसरों की मनमानी, बना विरोध का कारण: सड़कों पर उतरे शिक्षक, बड़े आंदोलन की होने लगी सुगबुगाहट
X
By Radhakishan Sharma

CG Teacher News: रायपुर। युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में जिस तरह जिले के आला अधिकारियों ने मनमानी की और अपनी चलाई, यही अब प्रभावित शिक्षकों के बीच विरोध का कारण बनते जा रहा है। प्रभावित शिक्षकों की लामबंदी और फूट रही नाराजगी को देखते हुए बड़े आंदोलन की सुगबुगाहट की चर्चा भी होने लगी है। राजधानी रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर शिक्षकों की जुटने वाली भीड़, शिक्षक संगठनों का पंडाल के नीचे आना, यह सब बड़े आंदोलन का संकेत दे रहा है।

शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन के बीच अब विधानसभा के शीतकालीन सत्र भी नजदीक आते जा रहा है। जारी कैलेंडर पर गौर करें तो 14 से 17 दिसंबर तक विधानसभा का सत्र चलेगा। विधानसभा सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों का राजधानी रायपुर में जमावड़ा रहेगा। विधायकों के जमावड़े के बीच युक्तियुक्तकरण से प्रभावित और शिक्षा अधिकारियों की मनमानी के शिकार शिक्षकों का आंदोलन बड़ा रूप ले ले तो अचरज की बात नहीं होनी चाहिए। आंदोलन स्थल पर शिक्षकों की लगातार उपस्थिति देखी जा रही है। बिलासपुर,कोरबा, जांजगीर,बलरामपुर, मनेंद्रगढ़ से लेकर कोंडागांव और सुकमा में पदस्थ शिक्षक और शिक्षक नेताओं की मौजूदगी बढ़ती ही जा रही है।

इन मांगों को लेकर जुटने लगे शिक्षक व शिक्षक नेता

युक्तियुक्तकरण के दौरान शिक्षकों की रिक्तियों को छिपाना, न्यायाधीन आदेश की अवहेलना, पति-पत्नी स्थानांतरण नीति की लगातार की जा रही अनदेखी, हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी जिला स्तरीय समिति द्वारा अभ्यावेदन के निराकरण में बरती जा रही मनमानी को लेकर शिक्षकों में नाराजगी देखी जा रही है।

Next Story