CG Teacher News: तो क्या 138 शिक्षक होंगे निलंबित? मिला दो दिनों का अल्टीमेटम, डीईओ ने बीईओ को दिया निर्देश, जानिए पूरा मामला
CG Teacher News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य को निर्देश दिया है कि 2 दिनों के अंदर 138 शिक्षक अगर स्कूल में कार्यभार ग्रहण नहीं करते हैं तो उनका निलंबन का प्रस्ताव भेंजे।

CG Teacher News: दुर्ग। युक्तियुक्तकरण के तहत काउंसलिंग के बाद शिक्षकों के पदस्थापना आदेश जारी किया गया था। जारी आदेश के विरूद्ध जिले के प्रभावित शिक्षक पदस्थापना ग्रहण न कर 147 शिक्षक उच्च न्यायालय बिलासपुर में वाद दायर किये। आज मामले में 147 प्रकरणों की सुनवाई हुई, जिसमे से 138 प्रकरणों को अमान्य एवं 9 प्रकरणों को मान्य किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुये शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण करने को कहा है। 18 जुलाई तक अगर शिक्षक कार्यभार ग्रहण नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्देश दिया हैं। नीचे पढ़ें बीईओ को भेजा गया निर्देश...
''दरअसल, जिला स्तरीय समिति द्वारा युक्तियुक्तकरण के तहत् काउसंलिंग उपरांत शिक्षकों के पदस्थापना संबंधी आदेश जारी किया गया है। उक्त आदेश के विरूद्ध युक्तियुक्तकरण में जिले के प्रभावित शिक्षकों के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में वाद दायर किया गया है। आज 16.07.2025 तक कुल 147 प्रकरणों की सुनवाई जिला स्तरीय युक्तियुक्तकरण समिति द्वारा पूर्ण किया जा चुका है। जिसमें कुल 138 प्रकरणों को अमान्य एवं 9 प्रकरणों को मान्य किया गया है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि जिला स्तरीय समिति के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देश का पालन करते हुए उक्त प्रकरणों में प्राप्त अभ्यावेदन के आधार पर सुनवाई कर निराकृत किया जा चुका है। निराकरण उपरांत शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण करने हेतु निर्देश थे।
आपके विकासखण्डों में जिन शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किए है उन्हें 18.7.2025 तक युक्युिक्तकरण उपरांत पदांकित शाला में कार्यभार ग्रहण करावें। यदि 18.7.2025 तक जो शिक्षक कार्यभार ग्रहण नहीं करेगें उनके निलंबन का प्रस्ताव प्रेषित करें।''
