Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: TET की अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों की महाबैठक: सभी शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारी होंगे शामिल

TET Ki Anivaryata Par Shikshak Ki Baithak: रायपुर: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के बीच शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की अनिवार्यता को लेकर विरोध लगातार जारी है। इसी मुद्दे को लेकर प्रदेश के समस्त शैक्षिक संगठनों ने मिलकर राजधानी रायपुर में महा बैठक आयोजित करने का फैसला लिया है।

CG Teacher News: TET की अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों की महाबैठक: सभी शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारी होंगे शामिल
X

CG Teacher News

By Chitrsen Sahu

TET Ki Anivaryata Par Shikshak Ki Baithak: रायपुर: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के बीच शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की अनिवार्यता को लेकर विरोध लगातार जारी है। इसी मुद्दे को लेकर प्रदेश के समस्त शैक्षिक संगठनों ने मिलकर राजधानी रायपुर में महा बैठक आयोजित करने का फैसला लिया है।

TET की अनिवार्यता के विरोध में महा बैठक

बता दें कि शिक्षकों के बीच शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की अनिवार्यता को लेकर विरोध लगातार जारी है। इसी कड़ी में 9 नवंबर को दोपहर 12 बजे शंकर नगर स्थित छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय कार्यालय में महा बैठक आयोजित किया जाएगा। इस बैठक में प्रांताध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष सहित सभी संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

अनिवार्यता के विरोध में बनाई जाएगी कार्य योजना

शंकर नगर स्थित छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय कार्यालय में आयोजित होने वाले इस बैठक में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की अनिवार्यता के विरोध में कार्य योजना बनाने और उसपर सफलता हासिल करने के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी।

TET की अनिवार्यता पर फैसला

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 1 सितंबर को शिक्षक पात्रता परिक्षा (TET) को लेकर फैसला सुनाया था। इसमें कहा गया कि सरकारी स्कूल में कक्षा पहली से आठवीं तक पढ़ाने वाले और जिनकी सेवा 5 साल से ज्यादा बची है उन शिक्षकों को दो साल के अंदर शिक्षक पात्रता परिक्षा (TET) देना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर या तो उन्हें इस्तीफा देना होगा या फिर रिटायरमेंट देना होगा।

Next Story