Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: शिक्षकों की लगी एसआईआर में ड्यूटी, पढ़ाई प्रभावित होने से बच्चों ने किया चक्का जाम

CG Teacher News: स्कूल में शिक्षकों की कमी से परेशान छात्र-छात्राओं ने घंटों मुख्य मार्ग बाधित कर दिया और शिक्षक की मांग की। इस दौरान यातायात प्रभावित रहा।

CG Teacher News: शिक्षकों की लगी एसआईआर में ड्यूटी, पढ़ाई प्रभावित होने से बच्चों ने किया चक्का जाम
X
By Radhakishan Sharma

CG Teacher News: दुर्ग। दुर्ग जिले के ग्राम बेलौदी में स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी से परेशान प्राइमरी और मिडिल स्कूल के बच्चों और उनके पालकों ने सोमवार को बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। लगातार शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने दुर्ग–नगपुरा रोड पर चक्का जाम कर प्रशासन का ध्यान खींचने की कोशिश की। जिसके चलते घंटों तक सड़क जाम रहने से आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीनों से स्कूल में पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं, जिस वजह से बच्चों की पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। प्रदर्शन में शामिल एक महिला ने कहा कि “हम कई बार परमानेंट टीचर उपलब्ध कराने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों ने हमारी बात नहीं सुनी। मिडिल और प्राइमरी स्कूल में सिर्फ एक-एक शिक्षक बच गए हैं, ऐसे में बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी?” ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही शिक्षकों की व्यवस्था नहीं की गई, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।

इसी बीच मिडिल स्कूल की संकुल प्राचार्य कुमुद सिंह ने बताया कि स्कूल में पहले दो स्थायी शिक्षक और एक प्रधान पाठक थे। हाल ही में प्रधान पाठक के प्रमोशन के बाद उनका तबादला हो गया। वहीं, वर्तमान में पदस्थ दो अन्य शिक्षकों—महेश चौधरी और सिंदूर मैडम—की बीएलओ ड्यूटी लग गई है, जिसके कारण वे स्कूल में उपस्थिति नहीं दे पा रहे हैं।

प्राथमिक विद्यालय की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है। यहां भी एकमात्र शिक्षिका की ड्यूटी बीएलओ में लगने से स्कूल लगभग बिना शिक्षक के चल रहा था। ग्राम पंचायत की ओर से फिलहाल अस्थायी रूप से एक शिक्षक की व्यवस्था की गई है। मिडिल स्कूल के लिए सितंबर में एक अतिरिक्त शिक्षक भानुप्रताप देवांगन की नियुक्ति की गई थी, लेकिन दुर्घटना में पैर की हड्डी टूट जाने से वे चिकित्सकीय अवकाश पर हैं।

देखें वीडियो

प्राचार्य ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसलिए शनिवार को बैठक कर निर्णय लिया गया और सभी स्टाफ को स्कूल में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। सोमवार से शिक्षक स्कूल पहुँच भी गए हैं। फिलहाल प्राथमिक विद्यालय में 96 और मिडिल स्कूल (कक्षा 6 से 8) में 61 बच्चे अध्ययनरत हैं।

Next Story