CG Teacher News: संकुल समन्वयकों के अध्यापन और मॉनिटरिंग के लिए तिथि तय, शिक्षामंत्री के निर्देश के बाद जारी किया गया आदेश...
CG Teacher News: संकुल समन्वयकों को भी अब अनिवार्य तौर पर सप्ताह में चार दिन अध्यापन कार्य करवाना होगा। 2 दिन वे अपने संकुल के स्कूलों की मॉनिटरिंग करेंगे। इसके लिए दिन भी तय कर दिए गए है।

shikshak news
CG Teacher News: जांजगीर। जांजगीर चांपा जिले में कार्यरत सभी संकुल समन्वयकों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किया है। शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के निर्देश के बाद यह आदेश डीईओ ने जारी किया है। डीईओ द्वारा जारी आदेश के अनुसार संकुल समन्वयकों के अध्यापन कार्य और सुपरविजन कार्य के लिए तिथि तय कर दी गई है।
शिक्षा मंत्री द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुसार जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि संकुल समन्वयकों को सोमवार,बुधवार,गुरुवार और शुक्रवार को अपने स्कूलों में अध्यापन कार्य करवाना होगा। जबकि मंगलवार और शनिवार को अपने संकुल अंतर्गत आने वाले स्कूलों की मॉनिटरिंग करनी होगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
गौरतलब है कि संकुल समन्वयकों के लिए पूर्व में स्कूलों में कम से कम एक विषय अनिवार्य तौर पर पढ़ाए जाने के निर्देश जारी हुए थे। संकुल समन्वयक मॉनिटरिंग कार्य और प्रशासनिक कार्य का हवाला दे स्कूलों में अध्यापन कार्य करवाने से बचते थे। जिसके चलते शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि संकुल समन्वयकों का मूल पद शिक्षक ही हैं। अतएव उन्हें अध्यापन कार्य से दूर नहीं किया जा सकता। ना हीं इस संबंध में लापरवाही क्षम्य होगी। शिक्षा मंत्री के कड़े निर्देशों के बाद जांजगीर जिले से इसकी शुरुआत भी हो गई है।
