Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: शिक्षकों की बेगारी: बच्चों का भविष्य अंधेरे में, बोर्ड परीक्षार्थियों की किसी को नहीं है चिंता, SIR के बाद मीटिंग का शुरू हो रहा दौर

CG Teacher News: SIR से शुरू हुई शिक्षकों की बेगारी अब तक जारी है। स्कूल कैंपस में मवेशियों को हकालने का नया काम मिल गया है। इसी बीच अब विभागीय प्रशिक्षण का दौर प्रारंभ हो रहा है। ट्रेनिंग और टॉस्क के बीच शिक्षा विभाग के आला अफसरों और प्रशिक्षण के लिए कैलेंडर जारी करने वालों को बच्चों के भविष्य की चिंता ही नहीं है। खासकर बोर्ड परीक्षा के छात्रों की तो जरा भी परवाह नहीं कर रहे हैं। एसआईआर और अब प्रशिक्षण के लिए अध्ययन अध्यापन व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है।

CG Teacher News: शिक्षकों की बेगारी: बच्चों का भविष्य अंधेरे में, बोर्ड परीक्षार्थियों की किसी को नहीं है चिंता, SIR के बाद मीटिंग का शुरू हो रहा दौर
X
By Radhakishan Sharma

CG Teacher News: रायपुर। SIR से शुरू हुई शिक्षकों की बेगारी अब तक जारी है। स्कूल कैंपस में मवेशियों को हकालने का नया काम मिल गया है। इसी बीच अब विभागीय प्रशिक्षण का दौर प्रारंभ हो रहा है। ट्रेनिंग और टॉस्क के बीच शिक्षा विभाग के आला अफसरों और प्रशिक्षण के लिए कैलेंडर जारी करने वालों को बच्चों के भविष्य की चिंता ही नहीं है। खासकर बोर्ड परीक्षा के छात्रों की तो जरा भी परवाह नहीं कर रहे हैं। एसआईआर और अब प्रशिक्षण के लिए अध्ययन अध्यापन व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है।

पूरे प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर रिजल्ट के लिए समीक्षा बैठक डीपी आई, समग्र शिक्षा, एससीईआरटी के स्तर पर लगातार किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा विषय वस्तु अध्ययन अध्यापन व प्रश्न पत्र को नवीनतम ढंग से ब्लू प्रिंट में लाया जा रहा हैं। नए सिरे से प्रश्न में अंको का निर्धारण किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में मिशन 90 प्लस, मिशन 100, मिशन 80 प्लस की अवधारणा को लेकर कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा अलग से टॉस्क दिया जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा 5 सितंबर 2025 को जारी पत्र की किसी को चिंता ही नहीं है। जारी पत्र में प्रशिक्षण पर रोक लगाई गई है। विभाग के निर्देशों के बाद भी डाइट जैसी संस्थाओं के द्वारा खास करके पेंड्रा में इस प्रकार का प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। इससे आने वाले समय में बोर्ड परीक्षा का परिणाम प्रभावित होने की संभावन से इंकार नहीं किया जा सकता।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बोर्ड परीक्षा के छात्रों के भविष्य की चिंता करते हुए इस तरह के प्रशिक्षण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण पर रोक नहीं लगाने पर परीक्षा परिणाम की जिम्मेदारी प्रशिक्षण कराने वाली संस्थाओं की होगी।

आज से 10 जनवरी तक ट्रेनिंग; देखें डाइट का आदेश

नवीन पाठ्य पुस्तकों पर प्राथमिक शाला के शिक्षकों को एफएलएन के तहत जुलाई में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया था। ऑफलाइन ट्रेनिंग का भी निर्देश दिया गया था. यह प्रशिक्षण किसी कारणवश नहीं हो पाया. स्कूलों में आधा सिलेब्स तकरीबन पूरा हो गया है या फिर होने को है. इस बीच डाइट ने ट्रेनिंग के लिए आदेश जारी कर दिया है. जारी कैलेंडर के अनुसार 8 दिसम्बर से 10 जनवरी तक नवीन पाठ्य पुस्तकों पर प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है.

डाइट ने एक आदेश जारी कर जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मिशन समग्र शिक्षा को जिला स्तर पर प्रत्येक विकास खंड में प्रशिक्षण आयोजित करने की जिम्मेदारी दी है. प्रशिक्षण में संभाग के 6863 शिक्षकों को शामिल होना है। सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रेनिंग दी जायेगी. आधे से अधिक शिक्षकों की SIR में BLO की ड्यूटी लगी हुई है.

BLO के पास अभी ये जिम्मेदारी

SIR के तहत जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगी है, उनको 11 दिसम्बर तक बांटे गए गणना पत्रक घर घर से एकत्रित कर ऑनलाइन अपलोड करना है। ऐसे में इन्हें दिनरात काम करना पड़ रहा है। इस बीच नवीन पाठ्य पुस्तकों पर प्राथमिक शाला के शिक्षकों को प्रशिक्षण के आदेश ने इन शिक्षकों के सामने परेशानी खड़ी कर दी है। शिक्षकों को समझ नहीं आ रहा है अब एक साथ दोनों आदेशों का पालन कैसे करें।

ये है डाइट का निर्देश

प्रशिक्षण को हर हाल में 10 जनवरी तक पूरा करना है। प्रशिक्षण के लिए शासन द्वारा दिए गए बजट का प्रावधान भी किया है. कक्षा 1 से तीसरी के शिक्षक को पांच दिन और कक्षा चौथी से पाँचवीं के शिक्षक को पांच दिन तक ट्रेनिंग दिया जाएगा। शिक्षकों का कहना है जब से स्कूल खुला है तब से लगातार कुछ न कुछ ट्रेनिंग दिया जा रहा है। जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। दिसम्बर महीने में सरकारी स्कूलों में छमाही परीक्षा आयोजित की जानी है। शिक्षकों का कहना है एसआईआर के तुरंत बाद छमाही परीक्षा की तैयारी करनी पड़ेगी. ट्रेनिंग के चलते यह सभी नहीं दिख रहा है। शुरुआती तीन दिन हिंदी गणित, चौथे दिन अंग्रेजी,एवं पांचवे दिवस पर्यावरण,कला योग की ट्रेनिंग होगी.

ये है राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा का आदेश

उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि शिक्षा मंत्री, छ.ग. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 04 सितंबर 2025 को समग्र शिक्षा के विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्तमान में बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ना किये जाये। अतः वर्तमान में संचालित अनुमोदित तथा प्रस्तावित सभी तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश पर्यन्त स्थगित किये जाते है।

देखें आदेश



Next Story