CG Teacher News: शिक्षकों को अवकाश नहीं, शिक्षक नेता ने की शिक्षा विभाग से यह मांग...
CG Teacher News: छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुये छात्रों को बड़ी राहत दी है। शिक्षक नेताओं ने इसका स्वागत किया है। शिक्षक नेताओं ने साथ ही मांग की है कि...

CG Teacher News: रायपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश के छात्रों को भीषण गर्मी में राहत देने के लिए स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। हालांकि यह आदेश शिक्षकों के लिए लागू नहीं होगा। आदेश में कहा गया है कि विभागीय समसंख्यक आदेश की शेष कण्डिकाएं यथावत रहेंगी।
इसको लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने स्कूल शिक्षा विभाग से शिक्षकों के हितों को लेकर मांग की है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि सचिव स्कूल शिक्षा विभाग सिद्धार्थ कोमल परदेशी द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए प्रदेश के छात्रों को भीषण गर्मी से राहत दी गई है। इसका हम स्वागत करते हैं, शिक्षा विभाग ने मांग पर तत्काल 25 अप्रैल से 15 जून तक छात्रों को ग्रीष्मावकाश दिया है, शिक्षा विभाग छात्रों के लिए संवेदनशील है।
शिक्षा विभाग से यह मांग किया गया है कि प्रदेश के शिक्षकों को 1 मई से 15 जून तक किसी भी अन्य कार्य या अन्य विभाग के कार्यों में सेवा का दायित्व न दिया जाए। इससे शिक्षक बेहतर शैक्षणिक कार्य व अपनी पारिवारिक सामाजिक जिम्मेदारियों को पूर्ण कर सकेंगे।