Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: शिक्षकों का डेटा लीक! टीचर संघ ने उठाये ई-अटेंडेंस पर सवाल, बोले-क्या विभाग को अधिकारियों पर भरोसा नहीं, सायबर क्राइम होने पर कौन होगा जिम्मेदार...

CG Teacher News: शालेय शिक्षक संघ ने ई-अटेंडेंस पर सवाल खड़ा किया हैं। संघ ने कहा कि क्या विभाग को अधिकारियों पर भरोसा नहीं हैं...नेटवर्क और सर्वर इश्यू से जूझते स्कूलों में VSK app का अनावश्यक प्रयोग, ई-अटेंडेंस के लिए विभाग के पास खुद कोई मैकेनिजम नहीं, इसके लिए शिक्षकों के निजी मोबाइल का उपयोग करना गलत, पारिवारिक असुरक्षा,और साइबर खतरे की आशंका को दूर करने शिक्षा विभाग को पायलेट प्रोजेक्ट बन्द करना चाहिए

CG Teacher News: शिक्षकों का डेटा लीक! टीचर संघ ने उठाये ई-अटेंडेंस पर सवाल, बोले-क्या विभाग को अधिकारियों पर भरोसा नहीं, सायबर क्राइम होने पर कौन होगा जिम्मेदार...
X
By Sandeep Kumar

CG Teacher News: रायपुर। शालेय शिक्षक संघ ने ई-अटेंडेंस पर सवाल खड़ा किया हैं। शालेय शिक्षक संघ ने कहा कि शिक्षा विभाग शासकीय स्कूलों में लगातार प्रयोग पर प्रयोग किये जा रहा है, जिससे विभाग पर इन अनुचित प्रयोगों को लेकर आरोप लगते रहते हैं क्योंकि शिक्षकों पर दबाव डालकर इन्हें स्कूलों में लागू कराया जाता है पर इसकी असफलताओ की जिम्मेदारी उन योजनाओं को बनाने वाले अधिकारियों पर कभी तय नहीं की जाती बल्कि सारा ठीकरा शिक्षकों पर फोड़ दिया जाता है।

शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने ऐसे ही एक अनावश्यक प्रयोग पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि शिक्षा विभाग, शिक्षकों के निजी मोबाइल पर VSK एप डाउनलोड करने हेतु बाध्य करना , शिक्षकों की निजता का हनन है। किसी भी एप को डाउनलोड करने हेतु मोबाइल धारक को डाटा , कैमरा सम्बन्धी अनुमति देनी होती है, इससे उसके व्यक्तिगत संसाधन के दुरुपयोग होने की आशंका हमेशा बनी रहती है। AI और डीप फेक के जमाने मे निजी मोबाइल में दबावपूर्वक VSK एप डाउनलोड करना उसके पारिवारिक और निजी असुरक्षा को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री, निजता के इस मामले को संज्ञान में ले और ई अटेंडेंस के इस पायलेट प्रोजेक्ट को तत्काल निरस्त करें।

शालेय शिक्षक संघ के महासचिव धर्मेश शर्मा में पूछा कि क्या शिक्षाविभाग को अपने मातहत अधिकारी और कर्मचारियों पर भरोसा नही हैं कि ऐसे किसी एप के जरिये निरीक्षण की आवश्यकता पड़ रही है। क्या विभाग CAC, संकुल प्राचार्य, संस्थाप्रमुख, BRCC, ABEO और BEO जैसे महत्वपूर्ण पदों पर बैठे हुए लोगो को विभाग अपने दायित्वों से विमुख मान बैठी है.! जिसके कारण उन्हें एप के जरिये निगरानी की आवश्यकता हो रही है ? इस अनावश्यक प्रयोग को तत्काल बन्द करना चाहिए।

संगठन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी और प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश के वनांचल व दूरस्थ इलाको में आजतक मोबाइल टावर नही लगा है, शहरी क्षेत्रों में भी नेटवर्क की समस्या है, कभी सर्वर डाउन की समस्या रहती है ऐसे में मोबाइल नेटवर्क आधारित उपस्थिति अप्रासंगिक है अनुचित है। निचले स्तर के अधिकारी शिक्षको पर अनावश्यक दबाव बनाते हैं और अवैध वसूली करने की भी छूट पुट जानकारियां मिल रही है।

मोबाइल, शिक्षक की अपनी निजी संपत्ति है जिसमे उसके परिवार व स्वयं के निजी फोटोग्राफ्स, बैंक की जानकारी, व उसके निजी महत्वपूर्ण जानकारियां रहती है ऐसे में उसकी निजी संपत्ति पर जबरदस्ती दबाव बना कर एप डाउनलोड कराना संविधान द्वारा प्रदत्त निजता के अधिकार का उलंघन है, शिक्षा विभाग को इससे बचना चाहिए और इस पायलेट प्रोजेक्ट पर अविलंब रोक लगाना चाहिए।

शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी सुनील सिंह,विष्णु शर्मा, डॉ सांत्वना ठाकुर, सत्येंद्र सिंह, विवेक शर्मा, गजराज सिंह,राजेश शर्मा,शैलेश सिंह, प्रह्लाद जैन,सन्तोष मिश्रा, सन्तोष शुक्ला,शिवेंद्र चंद्रवंशी,दीपक वेंताल, यादवेंद्र दुबे,सर्वजीत पाठक,मंटू खैरवार,पवन दुबे,नंदकुमार अठभैया, भोजराम पटेल, विनय सिंह,आशुतोष सिंह, भानु डहरिया, रवि मिश्रा, बिजेंद्रनाथ यादव,जितेंद्र गजेंद्र,अजय वर्मा, कृष्णराज पांडेय, घनश्याम पटेल, बुध्दहेश्वर शर्मा,प्रदीप पांडेय, उपेंद्र सिंह,पवन साहू, मनोज पवार,देवव्रत शर्मा, कैलाश रामटेके,अब्दुल आसिफ खान, सरवर हुसैन,कुलदीप सिंह चौहान, नेमीचंद भास्कर, राजेश यादव,अमित सिन्हा, विक्रम राजपूत, सुशील शर्मा, विजय जाटवर, शशि कठोलिया, विजय बेलचंदन, अशोक देशमुख, तिलक सेन, द्वारिका भारद्वाज, आदि पदाधिकारियो ने सरकार से उपरोक्त मांगो पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story