Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: शिक्षकों की गैरहाजिरी को लेकर कलेक्टर नाराज, स्कूल से मिले नदारद तो होगी कार्रवाई

युक्तियुक्तकरण के बाद प्रदेशभर के स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती कर दी गई है। आज स्कूल का दूसरा दिन है। कलेक्टर को शिकायत मिली कि पहले ही दिन स्कूल से शिक्षक नदारद रहे। बस फिर क्या था,कलेक्टर नाराज हो गए। नाराज कलेक्टर ने दोटूक कहा कि स्कूल से नदारद रहने वाले शिक्षकों पर सीधी कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कलेक्टर के इस सख्ती से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

CG Teacher News: शिक्षकों की गैरहाजिरी को लेकर कलेक्टर नाराज, स्कूल से मिले नदारद तो होगी कार्रवाई
X

CG Teacher News

By Radhakishan Sharma

बिलासपुर। सोमवार से स्कूल खुल गया है। शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने के साथ ही आज स्कूल का दूसरा दिन है। कलेक्टर को शिकायत मिली कि पहले ही दिन शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे। नाराज कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम सहित तहसीलदारों को निर्देश जारी कर दिया है कि स्कूलों में अगर बगैर जानकारी के शिक्षक अनुपस्थिति रहते हैं तो सीधी कार्रवाई की जाए। कलेक्टर के इस आदेश से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल मंगलवार को टीएल की मीटिंग ले रहे थे। मीटिंग से पहले उनके पास फीडबैक आया कि पदस्थापना वाले स्कूलों में शिक्षक नहीं पहुंच रहे हैं। पहले दिन भी और मंगलवार को दूसरे दिन भी जिले के कुछ स्कूलों में शिक्षक तय समय पर नहीं पहुंचे। फीडबैक लेने के बाद कलेक्टर टीएल की मीटिंग में पहुंचे। टीएल की मीटिंग में तय एजेंडे से अलग कलेक्टर ने जिले के एसडीएम व तहसीलदारों से दोटूक कहा कि अपने अनुविभाग के प्रभार वाले स्कूलों का निरीक्षण करें और देखें कि बच्चों की पढ़ाई हो पा रही है या नहीं। शिक्षक समय पर पहुंच रहे हैं या नहीं। शिक्षक अपने मातहत अधिकारी को बिना बताए अनुपस्थित पाए जाते हैं तो सीधी कार्रवाई की जाए।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं और लंबित मामलों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि लगातार स्कूलों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। स्कूल से नदारद रहने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उद्योगों द्वारा कितने पानी का दोहन किया जा रहा है इसका मूल्यांकन करने कहा। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लगाये जा रहे शिविर की जानकारी ली। इन शिविरों के जरिए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, एडीएम शिवकुमार बनर्जी, सभी एसडीएम और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर ने 21 जून को योग दिवस मनाने के संबंध में भी की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। एक पेड़ मां के नाम अभियान 2 के तहत वृक्षारोपण तैयारी की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी उद्योगों को गोठानों में प्लांटेशन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी उद्योग एवं खनन क्षेत्र में भी पौधे लगने चाहिए। वन विभाग द्वारा बताया गया कि 2 लाख 54 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही साथ इनकी देखरेख जरूरी है।

आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी रफ्तार पर जताई नाराजगी-

कलेक्टर ने जल संरक्षण और भू जल संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में पानी की दिक्कत हुई है उनकी सूची बनाएं। सोखता, पर्काेलेशन टैंक, बोरी बंधान जैसे कार्य करने पर जोर दिया। आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी रफ्तार पर गहरी नाराजगी जताई। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लगाए गए शिविर में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने कहा। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीएमओ पोर्टल, पीजीएन सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त पत्रों के निराकरण की जानकारी ली। उन्होंने हाई कोर्ट के प्रकरणों की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि हाई कोर्ट के प्रकरणों का जवाब समय सीमा में जाए, इसे सुनिश्चित किया जाए। किसी भी हाल में लंबित न हो। कलेक्टर ने अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी सभी विभाग प्रमुखों से मंगाई है। सभी स्कूलों में हाई स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों का एचबी जांच करने के निर्देश दिए हैं।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story