CG Teacher News: शिक्षक संगठन ने विधानसभा अध्यक्ष, वित्तमंत्री से की मुलाकात... प्राचार्य की सीमित विभागीय परीक्षा आयोजित, अटल दिवस के रूप अधिसूचित समेत इन समस्यायों पर की चर्चा
CG Teacher News: छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ ने विधानसभा अध्यक्ष व वित्तमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा भी की।

CG Teacher News: रायपुर। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष व वित्तमंत्री से शालेय शिक्षक संघ ने मुलाकात की।
शालेय शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल की विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, वित्तमंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षक हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही 25 दिसंबर को अटल दिवस के रूप अधिसूचित करने का सुझाव दिया गया।
प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने बताया कि संगठन द्वारा 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को " अटल दिवस " के रूप में अधिसूचित करने का सुझाव छग शासन को दिया गया क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की सौगात उनके ही प्रधानमंत्रित्व काल मे ही हम छत्तीसगढ़ वासियों को मिला,अतः उनकी जन्म जयंती पर अटल दिवस घोषित होना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
व्याख्याता, मिडिल,प्राइमरी एच एम तथा UDT की लंबित पदोन्नति, 10 % प्राचार्य पद पर सीमित विभागीय परीक्षा आयोजित करने की मांग की गई।
प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा ने बताया कि संगठन का प्रतिनिमण्डल विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और वित्तमंत्री ओ पी चौधरी से हमारी चर्चा सकारात्मक रही। उन्होंने हमारी बातों का समर्थन किया और इस सुझाव को अमलीजामा पहनाने हेतु समुचित पहल करने की बात कही।
कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी और प्रांतीय मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि शालेय शिक्षक संघ सदैव शिक्षक हित मे तत्पर रहता है, इसी सिलसिले में लगातार छग शासन के मंत्रियों व अधिकारियों से मुलाकात व चर्चा करते ही रहते हैं। समस्याओं का उचित समाधान हो इसके लिए प्रयासरत रहते हैं।
शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी सुनील सिंह,विष्णु शर्मा,डॉ सांत्वना ठाकुर,सत्येंद्र सिंह,विवेक शर्मा,गजराज सिंह,राजेश शर्मा,शैलेश सिंह,प्रह्लाद जैन,सन्तोष मिश्रा,सन्तोष शुक्ला,शिवेंद्र चंद्रवंशी,दीपक वेंताल,यादवेंद्र दुबे,सर्वजीत पाठक,मंटू खैरवार,पवन दुबे,नंदकुमार अठभैया, भोजराम पटेल,विनय सिंह,आशुतोष सिंह,भानु डहरिया,रवि मिश्रा,बिजेंद्रनाथ यादव, अतुल अवस्थी,जितेंद्र गजेंद्र,अजय वर्मा,कृष्णराज पांडेय,घनश्याम पटेल,बुध्दहेश्वर शर्मा,प्रदीप पांडेय,उपेंद्र सिंह,पवन साहू,मनोज पवार,देवव्रत शर्मा, कैलाश रामटेके,अब्दुल आसिफ खान,सरवर हुसैन,कुलदीप सिंह चौहान,नेमीचंद भास्कर,राजेश यादव,अमित सिन्हा, विक्रम राजपूत,सुशील शर्मा,विजय जाटवर, शशि कठोलिया,विजय बेलचंदन, अशोक देशमुख,तिलक सेन,द्वारिका भारद्वाज, आदि पदाधिकारियो ने सरकार से उपरोक्त मांगो पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की है।
