Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News : शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों पर गिरी गाज, 39 अफसरों का रुका वेतन, जानिए वजह...

CG Teacher News: अचल संपत्ति का विवरण ऑनलाइन पोर्टल में अपलोड नहीं करने, ऑनलाइन वरिष्ठता प्रविष्टि यू डाईस पोर्टल में अपलोड नहीं करने के अलावा छात्र व स्कूल प्रोफ़ाइल सत्यापन नहीं करने पर स्कूल शिक्षा विभाग ने 39 आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के वेतन रोके गए है।

CG Teacher News : शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों पर गिरी गाज, 39 अफसरों का रुका वेतन, जानिए वजह...
X
By Radhakishan Sharma

CG Teacher News :सारंगढ़-बिलाईगढ़। अचल संपत्ति का विवरण नहीं देने और कार्य में लापरवाही पर शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी और शिक्षकों का वेतन रोका गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किए हैं।

राज्य के सभी अधिकारी कर्मचारी शिक्षकों को अचल संपत्ति का विवरण स्टेब्लिशमेंट पोर्टल में ऑनलाइन अपलोड करने,ऑनलाइन वरिष्ठता प्रविष्टि एवं यू डाइस पोर्टल में छात्र व स्कूल प्रोफ़ाइल सत्यापन करना अनिवार्य है। जिसके लिए राज्य व जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उक्त कार्य को गंभीरता से नहीं लेने से सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले का तीनों कार्य अब तक अपूर्ण है। जिसके चलते राज्य स्तरीय बैठक में भी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सात अप्रैल तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।

सभी कार्यों की पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं होने तक सारंगढ़– बिलाईगढ़ जिले के स्कूल शिक्षा विभाग के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का मार्च माह का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। सभी कार्य निर्धारित अवधि में पूर्णता पत्र प्रस्तुत होने पर ही वेतन रिलीज किया जाएगा। नीचे देखें आदेश...


Next Story