CG Teacher News: शिक्षकों का हल्ला बोल: मोदी की गारंटी पूरा कराने सड़क पर उतरे शिक्षक
CG Teacher News: वेतन विसंगति और 'मोदी की गारंटी' पूरी करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने आंदोलन किया. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले शिक्षक सड़क पर उतरे.

CG Teacher News: रायपुर. वेतन विसंगति और 'मोदी की गारंटी' पूरी करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने आंदोलन किया. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले शिक्षक सड़क पर उतरे.
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले शनिवार को हजारों शिक्षकों ने छत्तीसगढ़ के अमूमन सभी शहरों में आंदोलन किया है.
4 सूत्रीय मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना देते हुए शिक्षकों ने स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार ने 'मोदी की गारंटी' के तहत वेतन विसंगति दूर करने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के दो साल बाद भी स्थिति जस की तस है। जिलाध्यक्ष सुनील पाण्डेय ने कहा कि यह कोई नई मांग नहीं, बल्कि शिक्षकों का संवैधानिक अधिकार है।
फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष रविन्द्र राठौर ने आनलाइन उपस्थिति के लिए निजी मोबाइल की अनिवार्यता पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने इसे निजता का हनन बताते हुए मांग की कि शासन पृथक से डिवाइस उपलब्ध कराए। शिक्षकों पर थोपी गई टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग उठाई। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि संकल्प पत्र के वादे पूरे नहीं हुए, तो यह आंदोलन अनिश्चितकालीन और व्यापक रूप ले लेगा। प्रांतीय प्रवक्ता चंद्रप्रकाश तिवारी ने सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने और पूर्व सेवा की गणना कर समस्त लाभ देने की मांग प्रमुखता से रखी।
शिक्षकों की प्रमुख 4 सूत्रीय मांगें
वेतन विसंगति- सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान लागू किया जाए।
सेवा गणना- पूर्व सेवा की गणना करते हुए शिक्षकों को समस्त लाभ प्रदान किए जाएं।
निजता की सुरक्षा - निजी मोबाइल से हाजिरी बंद कर शासन स्वयं डिवाइस उपलब्ध कराए।
पात्रता से छूट - टीईटी की अनिवार्यता से शिक्षकों को मुक्त किया जाए।
