CG Teacher News: प्रिंसिपल को शोकॉज नोटिस, डीईओ ने नोटिस जारी कर पांच दिनों के भीतर मांगा जवाब, ये है मामला
CG Teacher News: अनुमति से ज्यादा पेड़ों की करा दी कटाई और हिसाब भी कर दिया गायब, बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर सरगुजा डीईओ ने प्रिंसिपल को शोकॉज नोटिस जारी किया है।

CG Teacher News: सरगुजा। अनुमति से ज्यादा पेड़ों की करा दी कटाई और हिसाब भी कर दिया गायब, बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर सरगुजा डीईओ ने प्रिंसिपल को शोकॉज नोटिस जारी किया है। इसके लिए प्रिंसिपल को पांच दिनों की माेहलत दी है। मामला शासकीय उमावि बतौली में पेड़ों की कटाई से जुड़ा हुआ है। दरअसल हॉस्टल बनाने के लिए स्कूल के सामने 26 पेड़ों की कटाई का आदेश सीतापुर एसडीएम ने प्रिंसिपल को दिया था। प्रिंसिपल ने एसडीएम के आदेश की नाफरमानी करते हुए 49 पेड़ों की कटाई करा दी।
मामला सामने आने के बाद सरगुजा डीईओ ने बतौती के बीईओ को मामले की जांच करने और रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था। डीईओ के निर्देश पर बीईओ ने मामले की जांच की। मौके पर पहुंचकर कटे हुए पेड़ों की ठूंठ की गिनती कराई। शिक्षकों व ग्रामीणों का बयान भी लिया। मौका जांच, शिक्षकों व ग्रामीणों के बयान के आधार पर बीईओ ने जांच रिपोर्ट डीईओ को सौंपी। जांच रिपोर्ट में बीईओ ने इस बात का खुलासा किया है कि एसडीएम के आदेश से ज्यादा पेड़ों की कटाई कराई गई है। प्रिंसिपल ने अनुमति से 23 पेड़ों की ज्यादा कटाई करा दी है। जिन पेड़ों की कटाई कराई गई और उसे बेचा गया उसका हिसाब भी नहीं दिया गया है। रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है, संबंधित राशि शासकीय खाते में जमा नहीं कराई गई है। बीईओ की जांच रिपोर्ट में यही भी बताया गया है, काटे गए पेड़ों की किस्म की जानकारी भी साफतौर पर नहीं दी गई है, मसलन कौन सा पेड़ इमारती लकड़ी का था और कौन सा पेड़ जलाऊ लकड़ी का था। काटे गए पेड़ों की कीमत 16 रुपये बताई गई है। रिपोर्ट में यह भी बताया है कि चार लाख 9 हजार रुपये का हिसाब दिया गया है, शेष राशि का कोई हिसाब नहीं मिल पाया है।
बीईओ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि एसडीएम ने जितने पेड़ों को काटने की अनुमति दी थी तकरीबन दोगुने पेड़ों की कटाई कराई है। यह वन अधिनियम, वन उपज अधिनियम, शासकीय राशि अनियमितता और शासकीय सेवा में गंभीर अनियमितता की श्रेणी में आता है। बीईओ ने इसकी वन विभाग और राजस्व विभाग की उच्च स्तरीय जांच कराने का सुझाव भी दिया है।
बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर सरगुजा डीईओ ने प्रिंसिपल को शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश दिया है। प्रिंसिपल को पांच दिनों के भीतर अपना जवाब डीईओ के समक्ष पेश करना होगा।
