Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News:पढ़ाई का हाल बेहाल: स्कूल में कहीं स्टाफ मार रहा था गप्प तो कहीं प्रधान पाठक नदारद

CG Teacher News: डीईओ ने 14 सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कही प्रधान पाठक ही अनुपस्थिति थे तो कहीं शिक्षक ही गप मारते हुए पाए गए। कही बच्चों की पढ़ाई का स्तर कक्षा के हिसाब से नहीं था। जिस पर डीईओ ने नाराजगी जताई।

CG Teacher News:पढ़ाई का हाल बेहाल: स्कूल में कहीं स्टाफ मार रहा था गप्प तो कहीं प्रधान पाठक नदारद
X
By Radhakishan Sharma

CG Teacher News: दुर्ग। जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा ने सोमवार को 14 सरकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। आदर्शनगर उत्तई और प्राथमिक शाला उतई में खाली देखकर स्टाफ रूम में बैठे प्रधान पाठक सहित सभी शिक्षकों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें कक्षा खाली नहीं छोड़ने सख्त हिदायते दी। प्राथमिक शाला रिसामा में प्रधान पाठक नरेश ठाकुर की बिना सूचना अनुपस्थिति पर डीईओ ने तत्काल कार्यवाही प्रस्तावित करने निर्देशित किया।

शासकीय प्राथमिक,पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवई,उतई,आदर्शनगर, बोरीगारका, बोरीडीह, मातरोडीह, कातरो, रिसामा,अंडा तथा शासकीय हाई/हायर सेकंडरी विद्यालय उतई, कातरी, अंडा, मेडेसरा, ननकड़ी पर आकस्मिक निरीक्षण किया। प्राथमिक शाला उतई में प्रधानपाठक और सभी शिक्षक प्रार्थना स्थल पर 22 तक के पहाड़ा का अभ्यास कराते मिले। पहाड़ा के इस प्रकार के अभ्यास को देखकर डीईओ ने प्रधानपाठक दीप्ति रानी खोबरागड़े सहित सभी शिक्षको तथा कक्षा चौथी की हंसिका, मानवी और आर्यन को शाबाशी दी और उनकी प्रशंसा की।

शासकीय प्राथमिक शाला बोरीगारका में शिक्षक प्रहलाद सिन्हा को बच्चों के साथ मेट पर बैठकर अभ्यास कराते मिले। जिस पर डीईओ ने उनकी प्रशंसा की।

मातरोडही में प्रधान पाठक अकेले पढ़ा रहे थे पांच क्लास के बच्चों को

प्राथमिक शाला मातरोडही में डीईओ के औचक निरीक्षण में दो कार्यरत शिक्षकों में प्रधान पाठक ही बच्चों को पढ़ाते मिले। एक शिक्षक की ड्यूटी निर्वाचन में लगी है जिसके चलते प्रधान पाठक रेखराम कोठारी बच्चों को पढ़ा रहे थे। वे पहली से पांचवी तक के बच्चों को हिंदी वाचन, 15 तक पहाड़ा और बारह खड़ी पढ़ा रहे थे। जिस पर उन्होंने प्रधान पाठक को बधाई दी। वही कातरो स्कूल में बच्चों का स्तर कक्षा के हिसाब से नहीं था जिसके चलते डीईओ ने नाराजगी जाहिर की।

Next Story