CG Teacher News: ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों में भ्रम की स्थिति: एक संभाग के दो जिलों में डीईओ का अलग-अलग फरमान….
CG Teacher News: स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर गौर करें तो एक जनवरी से प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों, कर्मचारियों और स्कूली बच्चों का ऑनलाइन अटेंडेंस विद्या समीक्षा केंद्र एप के जरिए किया जाना है। बिलासपुर शिक्षा संभाग के दो जिलों के अधिकारियों ने अलग-अलग आदेश जारी कर शिक्षकों में भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है। एक डीईओ ने बायोमेट्रिक तो दूसरे ने विद्या समीक्षा केंद्र एप के जरिए ऑनलाइन अटेंडेंस का निर्देश जारी किया है। पढ़िए आदेश, जिससे बन रहा भ्रम की स्थिति.

CG Teacher News: बिलासपुर। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर गौर करें तो एक जनवरी से प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों, कर्मचारियों और स्कूली बच्चों का ऑनलाइन अटेंडेंस विद्या समीक्षा केंद्र एप के जरिए किया जाना है। बिलासपुर शिक्षा संभाग के दो जिलों के अफसरों ने अलग-अलग आदेश जारी कर शिक्षकों में भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है। एक डीईओ ने बायोमेट्रिक तो कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा, बिलासपुर ने विद्या समीक्षा केंद्र एप के जरिए ऑनलाइन अटेंडेंस का निर्देश जारी किया है।
बिलासपुर शिक्षा संभागीय मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले दो पड़ोसी जिले के सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक और कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है। कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा, बिलासपुर ने आदेश जारी कर शिक्षकों व कर्मचारियों को विद्या समीक्षा केंद्र एप के जरिए ऑनलाइन अटेंडेंस का निर्देश दिया है। मुंगेली जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने विभाग के निर्देशों के विपरीत बायोमेट्रिक अटेंडेंस का निर्देश जारी कर दिया है। दो जिलों में दो अलग-अलग आदेश से शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है। मुंगेली जिले के डीईओ के निर्देश से मुंगेली जिले में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों बायोमेट्रिक अटेंडेंस को लेकर तकनीकी जानकारी ना होने व प्रशिक्षण ना मिलने के कारण ज्यादा ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आधार बेस बायोमेट्रिक अटेंडेंस से पहले एप डाउनलोड करने के बाद रजिस्टर्ड करना होगा। एप रजिस्टर्ड करने को लेकर प्रशिक्षण ना दिए जाने के कारण शिक्षक यह कर ही नहीं पा रहे हैं। इसके चलते अटेंडेंस भी अपडेट नहीं हो पा रहा है। शिक्षकों व कर्मचारियों का कहना है कि एप को रजिस्टर्ड करने के लिए 8 डिजिट का कोड नंबर माना जाता है। कोड क्या है, यह किसी ने बताया नहीं है। बिना कोड नंबर के एप रजिस्टर्ड नहीं हो पा रहा है। दो अलग आदेश बिना प्रशिक्षण एप डाउनलोड करने को लेकर शिक्षक व कर्मचारियों की दिक्कतें बढ़ गई है।
ये है दो जिलों का दो अलग-अलग आदेश
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा, बिलासपुर ने अपने आदेश में लिखा है,
- शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति के लिए "विद्या समीक्षा केन्द्र मोबाइल एप तैयार किया गया है। उक्त एप प्ले स्टोर में (लिंक https://play-google-com/store/apps/details?id=com-vsk%20teacher%20 attendance) उपलब्ध है।
- वर्तमान में इसे 7 जिलों में लागू किया गया है इन जिलों में शिक्षक अपनी नियमित उपस्थिति एप में दर्ज कर रहे हैं।
- राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि समस्त जिलों के समस्त विकासखण्ड के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों हेतु इस एप को लागू किया जाए।
अतः अपने विकासखण्ड के समस्त विद्यालयों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति "विद्या समीक्षा केन्द्र" एप में इंद्राज करने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। चूंकि प्रत्येक दिवस की उपस्थिति शिक्षा मंत्रालय के अधीन "राष्ट्रीय विद्या समीक्षा केन्द्र" को प्रेषित की जाती है। जिसकी प्रतिदिन मॉनीटरिंग का कार्य राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा छ.ग. शासन द्वारा किया जा रहा है। अतः इस कार्य को गंभीरता पूर्वक लेते हुए शत-प्रतिशत उपस्थिति एप के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें।
मुंगेली डीईओ का आदेश
जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली, जिला-मुंगेली ने अपने आदेश में लिखा है कि संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बिलासपुर के दिये गये निर्देशानुसार आपके संस्था के अंतर्गत कार्यरत सभी कर्मचारियों की उपस्थिति आधार बेस एप के माध्यम से 01 जनवरी 2026 से उपस्थिति दर्ज किया जाना सुनिश्चित करें। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अपने अधिनस्थ सभी शालाओं के कर्मचारियों का आधार बेस एप के माध्यम से 01 जनवरी 2026 से उपस्थिति दर्ज किये जाने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तत्काल उपस्थिति दर्ज कराया जाना सुनिश्चित करें। उच्च अधिकारियों द्वारा जानकारी मांगे जाने पर आपसे प्रतिवेदन मांगी जाएगी। यदि आपके द्वारा अपने अधिनस्थ कर्मचारियों का आधार बेस एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं कराया जाता है तो इसकी समस्त जवाबदारी आपकी होगी।
