Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए शिक्षिका ने मांगा सिम और मोबाइल, अफसरों ने थमाई नोटिस

CG Teacher News:– ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए CGVSK एप डाउनलोड करने को असुरक्षित और साइबर सुरक्षा के लिए खतरा बता शिक्षिका ने ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए सिम और मोबाइल या टैबलेट की मांग कर दी। शिक्षिका की इस मांग को अनुशासनहीनता और दूसरे शिक्षकों को भड़काने का कृत्य मान विभाग ने नोटिस जारी किया है।

CG Teacher News: ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए शिक्षिका ने मांगा सिम और मोबाइल, अफसरों ने थमाई नोटिस
X
By Radhakishan Sharma

Shikshika Ko Notice: राजनांदगांव। सीजीवीएसके एप के द्वारा ऑनलाइन अटेंडेंस लगाने को साइबर सुरक्षा के लिए खतरा बता ऑनलाइन अटेंडेंस लगाने हेतु मोबाइल और सिम की मांग करना शिक्षिका को भारी पड़ गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका के इस कृत्य को शासन के खिलाफ और अन्य शिक्षकों तथा कर्मचारियों को भड़काने वाला तथा अनुशासनहीनता मान शिक्षिका को नोटिस थमा दिया है। एप को असुरक्षित बताने को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की अवहेलना भी बताया गया है। संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। वही पहले से ही ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर विरोध कर रहे शिक्षकों का आक्रोश इस नोटिस के बाद और बढ़ गया है।

पूरा मामला राजनांदगांव विकासखंड का है। राजनांदगांव विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला क्रमांक 6 इंग्नाइट गंजपारा स्कूल ,संकुल गजपारा में पदस्थ सहायक शिक्षिका पूनम सिंह को नोटिस जारी किया गया है। ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए CGVSK एप अनिवार्य किया गया है। इस शिक्षकों को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना है और इसी से उपस्थिति दर्ज करानी है। यह एप स्कूल परिसर के 100 मीटर के दायरे में ही काम करता है।

सहायक शिक्षिका पूनम सिंह ने ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर शिक्षा विभाग को एक लिखित सूचना पत्र भेजा था। जिसमें उन्होंने CGVSK एप के उपयोग को लेकर व्यवहारिक और सुरक्षा संबंधी दिक्कतों को साझा किया था। शिक्षिका ने पत्र में बताया था कि उनका मोबाइल पुरानी तकनीक का है लिहाजा ऐप को डाउनलोड करने के उपयुक्त नहीं है। इसलिए तकनीकी समस्याओं के चलते उनके मोबाइल में CGVSK एप डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

शिक्षिका ने अपने पत्र में यह भी लिखा था कि उनके मोबाइल में फोन की पारिवारिक तस्वीरों के अलावा बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से जुड़ी जानकारियां भी मौजूद हैं। ऐसे में किसी सरकारी ऐप को पूर्ण एक्सेस देने से बैंकिंग फ्रॉड, डेटा चोरी, डीप फेक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग और साइबर खतरे की आशंका है। शिक्षिका में अपने पत्र में यह भी बताया है कि उनके पास शासकीय कार्य के लिए कोई शासकीय मोबाइल, टैबलेट या बायोमेट्रिक डिवाइस उपलब्ध नहीं है ,जिसमें वह ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवा सके।

इन सब कारणों का उल्लेख करते हुए सहायक शिक्षिका पूनम सिंह ने पत्र में निवेदन किया था कि ऑनलाइन बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए पुणे आधिकारिक टैबलेट या मोबाइल तथा उत्तर सिम उपलब्ध करवाई जाए। ताकि वे शासन के निर्देशों का निष्ठा पूर्वक पालन कर सकें। साथ ही संसाधन उपलब्ध करवाए जाने तक उपस्थिति पंजी के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करवाए जाने से छूट देने का आग्रह किया था।

शिक्षिका के खत को विभागीय नियमों के विपरीत और शासन के आदेशों का उल्लंघन बताते हुए राजनंदगांव बीईओ ने उन्हें नोटिस थमा दिया। नोटिस में उल्लेख किया गया है कि शिक्षिका द्वारा पत्र के माध्यम से की गई टिप्पणी शासन के नियम और निर्देशों का पालन नहीं करने की श्रेणी में आता है तथा यह अन्य कर्मचारियों को भड़काने जैसा कृत्य है।

नोटिस में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि शासन द्वारा CGVSK एप का निर्माण सुरक्षित और आधुनिक तरीके से किया गया है, ऐसे में इस ऐप को असुरक्षित और सायबर खतरा बताना सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम,2000 की अवहेलना है। बीईओ ने अपने पत्र में बताया है कि शासकीय संसाधन उपलब्ध करवाने की मांग शासकीय नियमों का उल्लंघन है और यह अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध करवाने की मंशा को दर्शाता है। विभागीय नियमों के अनुसार यह आचरण कार्य के प्रति उदासीनता,कर्तव्यहीनता और शासन के निर्देशों के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन के विपरीत है।

इसके लिए शिक्षिका को तीन दिनों में जवाब देने के लिए कहा गया है। जवाब संतुष्टीजनक नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की बात कही गई है। वहीं ऑनलाइन उपस्थिति का पहले से ही विरोध कर रहे शिक्षक संगठनों में शिक्षिका को दिए गए नोटिस के बाद और नाराजगी बढ़ गई है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story