Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: केदार जैन फिर बने संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष,आमसभा में हुआ सर्वसम्मति से चयन

CG Teacher News: केदार जैन पुनः संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष निर्वाचित हुए... संघ के प्रबंध कार्यकारणी एवं आमसभा में सर्वसम्मति से चयन हुआ...

CG Teacher News: केदार जैन फिर बने संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष,आमसभा में हुआ सर्वसम्मति से चयन
X
By Sandeep Kumar

CG Teacher News: रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रांताध्यक्ष चयन के लिए पूर्व निर्धारित तारीख 9.11.2025 को राजपत्रित अधिकारी संघ कार्यालय शंकर नगर रायपुर में आयोजित हुआ। प्रांताध्यक्ष सहित महत्वपूर्ण पदों के लिए निर्वाचन पदाधिकारी मोहन लहरी एवं उनके टीम द्वारा निष्पक्षता से निर्वाचन की प्रक्रिया को संपन्न कराया गया।

प्रांताध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सर्वसम्मति से एक ही उम्मीदवार केदार जैन जी का नाम सभी उपस्थित सदस्यों तय किया गया। इस तरह प्रांताध्यक्ष के लिए एक ही नाम होने पर केदार जैन को आगामी कार्यकाल के लिए पुनः प्रांताध्यक्ष चयन किया गया। निर्वाचन की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रांताध्यक्ष के रूप में केदार जैन जी के नाम का घोषणा किया गया। प्रांताध्यक्ष के रूप में घोषणा होते ही उपस्थित सभी विख अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, संभाग अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सहित प्रबंध कार्यकारणी एवं आमसभा के उपस्थित सदस्यों द्वारा केदार जैन जी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए पुष्पहार और पुष्पगुच्छ से अभिनंदन और स्वागत किया गया।

आज के बैठक में ओमप्रकाश बघेल, ममता खालसा, गिरजा शंकर शुक्ला, नरोत्तम चौधरी, ताराचंद जायसवाल, शहादत अली, बलदेव ग्वाला, अमित दुबे, विजय राव,यशवंत देवांगन, गोपेश साहू, राकेश शुक्ला, शिवराज ठाकुर, सचिन त्रिपाठी, प्रदीप साहू, चोख लाल पटेल, कौशल नेताम, उमेंद्र गोटी, नंदलाल देवांगन, मोहम्मद तबरेज खान, लक्ष्मीकांत जडेजा, पुरान देहारी, प्रमोद पाण्डेय, नारायणी कश्यप, रामजीवन नायक, देवकुमार पटेल, कौशल पटेल, दीपक भगत, प्रदीप कोशले, राजकुमार सिंह, राधेश्याम साहू, गिरवर यादव, सुकमान नेताम, योगेश निर्मलकर, लाल साय, के के गिरी, पूर्णेश डनसेना, राधे साय, जयश्री जायसवाल, रामदेव कौशिक, राजेंद्र सिंह ठाकुर, जाकिर हुसैन आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं शिक्षक शामिल हुए।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story