CG Teacher News: कल राज्य स्तरीय बैठक में शिक्षा अधिकारी बताएंगे कितने शौचालय बनवाएं और कितने की करवाई मरम्मत
CG Teacher News: कल 5 जनवरी को स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। जिसमें सभी डीईओ को यह बताना होगा कि उन्होंने शैक्षणिक सत्र में कितने शौचालयों की मरम्मत करवाई और कितने नए शौचालय बनवाए। इसके अलावा स्मार्ट क्लास रूम की उपयोगिता एवं भौतिक स्थिति, कक्षा 5वीं, 8वीं, 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा की तैयार, पीएमई विद्या चैनल का नियमित उपयोग करने वाले विद्यालयों की जानकारी, अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेशन, यूडाईस , पोर्टल में पंजीकरण, जिलों में डाइट का अपडेशन, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना की भी समीक्षा की जाएगी।

CG Teacher News: रायपुर। स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी कल प्रदेश भर के शिक्षा अधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग लेने वाले हैं। यह मीटिंग दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी जिसमें विभिन्न एजेंडे हैं। इसमें ऑनलाइन अटेंडेंस, स्मार्ट क्लासरूम के अलावा एक एजेंडा यह भी है कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र में स्कूलों में कितने शौचालय बनवाए गए और कितने की मरम्मत की गई। इस संबंध में जिले के शिक्षा अधिकारी मीटिंग में जानकारी रखेंगे। इसके अलावा शिक्षक बायोमेट्रिक उपस्थिति तथा ई-केवायसी की दिशा में किए गए कामों की जानकारी मांगी जाएगी।
स्कूल शिक्षा सचिव सिध्दार्थ कोमल सिंह परदेसी और डीपीआई ऋतुराज रघुवंशी शिक्षा अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक लेने वाले हैं। बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के डीईओ,जिला मिशन समन्वयकों और संयुक्त संचालकों को शामिल रहना जरूरी है। यह मीटिंग ऑनलाइन ली जाएगी। जिसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने जिलों की एनआईसी से ऑनलाइन जुड़ेंगे। मीटिंग कल सोमवार दोपहर ढ़ाई बजे से शुरू होगी। मीटिंग के लिए कई एजेंडे भी तय किए गए हैं।
तय एजेंडों में शिक्षा अधिकारियों को यह भी बताना होगा कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र में उन्होंने कितने स्कूलों में शौचालय बनवाए हैं या शौचालयों की मरम्मत करवाई है। इसके अलावा विद्यार्थियों की मानसिक स्थिति सुधारने के लिए उन्होंने किस तरह के प्रयास किए हैं और कितने मीटिंग ली हैं। यह जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए डीईओ ने अपने– अपने जिलों में प्राचार्यों की कई राउंड की मीटिंग ली है और जानकारियां संकलित कर ली है। एकत्रित जानकारियों को 3 जनवरी तक समन्वय कक्ष को उपलब्ध करवाना था। कल की समीक्षा बैठक में इस पर मंथन किया जाएगा।
शिक्षकों की बायोमैट्रिक उपस्थिति के साथ यह एजेंडा भी हैं मीटिंग में...
छात्रवृत्ति पोर्टल में कितने विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया, इस विषय में भी विस्तार से जानकारी देनी होगी। शिक्षक बायोमेट्रिक उपस्थिति तथा ई-केवायसी की दिशा में क्या कार्य किए , इसकी रिपोर्ट समीक्षा बैठक में सभी जिला शिक्षा अधिकारी पेश करेंगे। यूडाईस , पोर्टल में पंजीकरण, जिलों में डाइट का अपडेशन, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना को जिला स्तरीय बैठक कब कब आयोजित हुई और इसके क्या परिणाम निकले यह भी जिला शिक्षा कार्यालयों से पूछा गया है।
बताएंगे स्मार्ट क्लासरूम की उपयोगिता
युक्तियुक्तकरण उपरांत पदभार ग्रहण न करने वाले शिक्षकों एवं उन पर की गई कार्यवाही की जानकारी भी पेश करने कहा गया है। मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कितनी बैठक जिला स्तर पर हुई, इसकी रिपोर्ट भी मांगी गई है। न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा, स्मार्ट क्लास रूम की उपयोगिता एवं भौतिक स्थिति, कक्षा 5वीं, 8वीं, 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा की तैयार, पीएमई विद्या चैनल का नियमित उपयोग करने वाले विद्यालयों की जानकारी, अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेशन (5 वर्ष एवं 15 वर्ष के बच्चों के लिए आधार अपडेशन) की जानकारी जैसे बिंदु भी बैठक एजेंडा में शामिल हैं।
