Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: इस्तीफा मंजूर: सात संकुल समन्वयकों का इस्तीफा मंजूर: कामकाज की होगी जांच, पढ़िए क्या है मामला

CG Teacher News: छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले के सात संकुल समन्वयकों का इस्तीफा कलेक्टर ने मंजूरकर लिया। इस्तीफा स्वीकार करने के साथ ही कार्यकाल के जांच का आदेश जारी कर दिया है।

CG Teacher News: इस्तीफा मंजूर: सात संकुल समन्वयकों का इस्तीफा मंजूर: कामकाज की होगी जांच, पढ़िए क्या है मामला
X
By Radhakishan Sharma

CG Teacher News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले के सात संकुल समन्वयकों का इस्तीफा कलेक्टर ने मंजूरकर लिया। इस्तीफा स्वीकार करने के साथ ही कार्यकाल के जांच का आदेश जारी कर दिया है।

बिलासपुर जिले के शहरी क्षेत्र में कार्यरत सात संकुल समन्वयकों द्वारा दिए गए इस्तीफे को कलेक्टर कार्यालय ने मंजूरी दे दी है। व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर पद छोड़ने वाले इन समन्वयकों की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं, कलेक्टर ने सीईओ को इस्तीफा मंजूर करने के साथ ही कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों के आडिट और लेखा-जोखा की जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं।

शहरी क्षेत्र में पदस्थ सात संकुल समन्वयक मनोज सिंह बिजौर, विकास साहू कुदुदण्ड, योगेंद्र वर्मा मोपका, शेषमणी कुशवाहा चांटिडीह, आशिष वर्मा सिरगिट्टी, प्रभात कुमार मिश्रा तारबाहर और श्रीकांत भगत दयालबंद ने स्वास्थ्यगत और पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए समग्र शिक्षा विभाग के डीएमसी ओम पांडेय को इस्तीफा सौंपा दियाथा।

विभाग ने उच्चाधिकारियों को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया था। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इस्तीफा स्वीकार करने के साथ ही कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल को संकुल समन्वयकों के कार्यकाल के दौरान संकुल केंद्रों में हुए प्रशासनिक कार्यों और वित्तीय लेन-देन की जांच का निर्देश भी जारी कर दिया है।

इन कारणों की करेंगे पड़ताल

पद छोड़ने से पहले संकुल स्तर पर सभी दायित्वों का निर्वहन पारदर्शिता के साथ किया गया है या नहीं। अचानक एक साथ इस्तीफे के पीछे कहीं कोई विभागीय दबाव या अनियमितता तो नहीं। फिलहाल, इन शिक्षकों को उनकी मूल पदस्थापना शिक्षण कार्य पर वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जांच के दायरे में आया कार्यकाल

कलेक्टर कार्यालय से मिले निर्देश के बाद अब समन्वयकों के रिकार्ड खंगाले जाएंगे। विशेष रूप से संकुलों को आवंटित बजट, विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन के लेखा-जोखा की जांच की जाएगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि किसी भी प्रकार की वित्तीय गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बिजौर संकुल समंव्यक पर भष्ट्राचार का गंभीर आरोप

बिजौर संकुल समंव्यक मनोज सिंह पर परिवहन के नाम पर लाखो के घोटाले का आरोप है, जिसकी जांच के लिए पहले ही तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। मनोज सिंह पर आरोप है कि उन्होंने पूर्व प्राचार्य के साथ मिलकर बाइक को पिकअप व आटो बता कर लाखो रुपए का बंदरबांट किया है।

जांच प्रक्रिया शुरू की जा रही

समग्र शिक्षा विभाग के डीएमसी ओम पाण्डेय का कहना है, कलेक्टर कार्यालय से सात संकुल समन्वयकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए हैं। इन समन्वयकों के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों और फाइलों की जांच का आदेश भी मिल गया है। जांच प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story