Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: इस जिले में 6 प्रिंसिपल व 12 लेक्चरर्स पर कार्रवाई, वेतनवृद्धि भी रोकी गई...

CG Teacher News: शिक्षा गुणवत्ता को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग की कड़ाई अब सामने आने लगी है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के स्कूलों में पदस्थ प्राचार्य और लेक्चरर्स पर खराब परीक्षा परिणाम को लेकर कार्रवाई की गाज गिरी है। 6 प्रिंसिपल और 12 लेक्चरर्स को इंक्रीमेंट ब्रेक की सजा मिली है। स्कूल शिक्षा विभाग ने डेढ़ दर्जन टीचर्स की एक वेतनवृद्धि रोक दी है।

CG Teacher News: इस जिले में 6 प्रिंसिपल व 12 लेक्चरर्स पर कार्रवाई, वेतनवृद्धि भी रोकी गई...
X
By Radhakishan Sharma

CG Teacher News: रायगढ़। बीते शैक्षणिक सत्र में जिन स्कूलों के बाेर्ड परीक्षा का रिजल्ट 30 फीसदी से कम आया है, ऐसे स्कूलों के प्रिंसिपल व लेक्चरर्स की सूची बनाई गई है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ऐसे स्कूलों व टीचर्स की पहचान की गई है, जिनकी लापरवाही के चलते स्कूली बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। जिले की छह ऐसी स्कूलें हैं जहां के प्रिंसिपल के अलावा एक दर्जन लेक्चरर्स पर लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगा है। इनकी लापरवाही के चलते परीक्षा परिणाम बेहद कमजोर रहा है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले डीईओ ने एक आदेश जारी कर छह प्रिंसिपल और 12 लेक्चरर्स की एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश जारी कर दिया है।

बीते वर्ष के बोर्ड परीक्षा के दौरान सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में ऐसे स्कूलों को चिह्नांकित किया गया, जिनका रिजल्ट 30 प्रतिशत से कम था। जिले में ऐसे 18 स्कूल पाए गए हैं। इसके बाद उन स्कूलों के प्राचायों व संबंधित विषयों के व्याख्याताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। रायगढ़ जिले की स्कूलों में भी कमोबेश कुछ इस तरह की स्थिति थी। जिले में एक दर्जन से ज्यादा ऐसी स्कूलें हैं जहां का बोर्ड परीक्षा परिणाम 30 फीसदी से भी कम रहा है। इन स्कूलों के प्रिंसिपल और लेक्चरर्स को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। डीईओ केवी राव का कहना है कि ऐसे स्कूलों के संबंधित जिम्मेदारों को केवल पढ़ाई के स्तर में सुधार करने के लिए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

0 लेक्चरर्स जिनकी रोकी गई इंक्रीमेंट

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्दा अ के व्याख्याता दिलीप कुमार सांडे व लीलाराम कुर्रे पर कार्रवाई हुई है। इसी तरह गायकीर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर के व्याख्याता एसके पटेल, अनिल कुमार वर्मा, गंगाधर बैरागी, शासकीय हाईस्कूल गौरडीह के लिंगराज बेहरा, सेजेस सरसींवा की अनामिका खटकर, रामकुमार साहू, येमकुमार पटेल, एल लकड़ा की भी वेतरवृद्धि रोकी गई है। इनके अलावा शासकीय हाईस्कूल गोरबा के विजय कुमार पटेल और शासकीय हाईस्कूल रामपुर के व्याख्याता नारायण प्रसाद साहू कार्रवाई की जद में आए हैं।

0 इंचार्ज प्रिंसिपल जिन पर गिरी कार्रवाई की गाज

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर के प्रभारी प्राचार्य एसपी भारती, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्दा अ के प्रभारी प्राचार्य वीरेंद्र कुमार अनंत, हाई स्कूल गौरडीह के प्रभारी प्राचार्य तरंग शर्मा, हाई स्कूल गोरबा के प्रभारी प्राचार्य श्यामलाल जांगड़े और शासकीय हाईस्कूल रामपुर के प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार पटेल और सेजेस सरसींवा के प्रभारी प्राचार्य भरत लाल कुरें शामिल पर कार्रवाई हुई है।

Next Story