CG Teacher News: दुराचारी शिक्षक को बिल्हा बीईओ का संरक्षण.... बेटी की सुरक्षा पर गंभीर सवाल, आपत्तिजनक मैसेज भेज कर रहा परेशान
CG Teacher News: शिक्षा के मंदिर में अगर शिक्षक ही दुराचारी निकल जाए और उसे आला अधिकारी की संरक्षण देने लगे तब शिक्षा के मंदिर में पढ़ने वाली बेटियों का क्या होगा। ऐसी स्थिति में उनकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ खड़ा होना स्वाभाविक है। ऐसा ही कुछ बिल्हा ब्लाक में हो रहा है। पूर्व विधानसभाध्यक्ष व विधायक धरमलाल कौशिक के निर्वाचन क्षेत्र में इस तरह की गंभीर शिकायत मिली है। अचरज की बात ये कि आठवीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाले शिक्षक के इस अपराध पर पर्दा डालने का काम बिल्हा बीईओ कर रही हैं। एनपीजी ने जब इस संबंध में जानकारी मांगी तब बिल्हा बीईओ ने शिकायत से ही इंकार कर दिया। बता दें कि ये वही शिक्षक हैं जो बेड टच व छेड़छाड़ के मामले में जेल की सजा भुगत चुके हैं। एनपीजी के पास वह दस्तावेज भी मौजूद है जो पीड़िता की मां ने आला अफसरों को मैसेज का स्क्रीन शाट के साथ आरोपी शिक्षक की शिकायत दर्ज कराई है।

CG Teacher News: बिलासपुर। बेड टच और छेड़छाड़ के मामले में पूर्व में जेल जा चुका बिल्हा ब्लॉक का शिक्षक जमानत मिलने के बाद फिर से वही गंदी हरकत करने लगा है। स्कूल की छात्रा को उसके मोबाइल परअश्लील मैसेज भेज रहा है। छात्रा के परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत बिल्हा बीईओ से की है। शिकायत में शिक्षक द्वारा भेजे गए अश्लील मैसेज का स्क्रीन शाट की फोटो कापी भी भेजी गई है। परिजनों ने एनपीजी को इस संबंध में जानकारी दी है। परिजनों की जानकारी के आधार पर जब बिल्हा बीईओ से इस संबंध में जानकारी मांगी गई तब उन्होंने साफतौर पर इंकार कर दिया। किसी तरह की शिकायत की बात से ही मुकर गई।
इधर पीड़ित छात्रा के परिजन परेशान हैं। उनका कहना है कि शिक्षक ही इस तरह का गंदा काम घिनौना कृत्य करने लगे तब बेटियों की सुरक्षा कहां से कौन करेगा। शिक्षण संस्थान ही बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं है। परिजन बेहद मानसिक तनाव में है। इधर बिल्हा ब्लाक के अफसर आरोपी शिक्षक को संरक्षण देने में लगे हैं। शिक्षा विभाग के अफसरों की इस तरह की लापरवाही किसी दिन घातक ना हो जाए। इस बात की आशंका स्कूल में पढ़ने वाली बेटियों के परिजनों को होने लगी है।
0 क्या है मामला
बिल्हा ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोंदइया में पढ़ने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल के शिक्षक एलबी कमलेश साहू के खिलाफ अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने की बात अपने परिजनों को बताई। कमलेश साहू पूर्व में बिल्हा ब्लॉक के मंगला पासीद स्कूल में पदस्थ था। इस दौरान भी कक्षा छठवीं और आठवीं की छात्राओं ने शिक्षक के खिलाफ यौन उत्पीड़न और बैड टच की शिकायत की थी। जांच के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया था। जेल जाने पर शिक्षक कमलेश साहू निलंबित भी हुआ था। उस दौरान मामले में तूल पकड़ा था और बच्चियों के परिजनों तथा जनप्रतिनिधियों ने स्कूल प्रबंधन से आरोपी शिक्षक और उसे शह देने वालों के खिलाफ कर वही की मांग की थी।
तब तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के निर्देश पर बिल्हा बीईओ सुनीता ध्रुव के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई थी। इस मामले में जांच के बाद संकुल समन्वयक आशा कंवर को पद से हटाकर बिल्हा के मिडिल स्कूल कोरबी में भेजा गया था। इसके अलावा स्कूल के प्रधान पाठक अविनाश तिवारी की भी वेतन वृद्धि रोककर उन्हें स्कूल से हटाते हुए बिल्हा ब्लॉक मिडिल स्कूल बांका में पदस्थ किया गया था।
0 शिक्षक का फिर वही हरकत
जेल से छुटने के बाद अब फिर से छात्रा और परिजनों ने शिक्षक पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने के आरोप लगाए हैं। 30 जनवरी को बिल्हा ब्लॉक के बीईओ से छात्र की मां ने इसकी लिखित शिकायत करते हुए मोबाइल में आपत्तिजनक मैसेज भेजने की बात कही है। छात्रा ने भी शिक्षक के कृत्य की शिकायत की है। आरोपी शिक्षक पर कार्यवाही की मांग की गई है। अचरज की बात है कि परिजनों की लिखित शिकायत, शिक्षक द्वारा मोबाइल पर भेजे गए अश्लील मैसेज का स्क्रीन शाट भेजने के बाद भी बिल्हा बीईओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कार्रवाई के बाद दोषी शिक्षक को संरक्षण दे रही है।