Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: देश भर के शिक्षक टीईटी परीक्षा की अनिवार्यता के खिलाफ हो रहे लामबंद, शिक्षक नेता केदार जैन बोले-दिल्ली में होगी बैठक

CG Teacher News: टीईटी की अनिवार्यता को लेकर जारी आदेश के खिलाफ देश भर के शिक्षक एकजुट हो रहे है।

CG Teacher News: देश भर के शिक्षक टीईटी परीक्षा की अनिवार्यता के खिलाफ हो रहे लामबंद, शिक्षक नेता केदार जैन बोले-दिल्ली में होगी बैठक
X
By Sandeep Kumar

CG Teacher News: रायपुर। टीईटी परीक्षा की अनिवार्यता को लेकर देश भर के शिक्षक एकजुट होने जा रहे हैं। 5 अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली में बैठक कर राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ शिक्षक आंदोलन की व्यापक रणनीति बनाई जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा देश भर के समस्त शिक्षकों के लिए टीईटी परीक्षा की अनिवार्यता को लेकर जारी आदेश के खिलाफ देश भर के शिक्षक एकजुट हो रहे हैं।

विदित हो कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी इस निर्णय से शिक्षकों की पदोन्नति सहित सेवा समाप्ति का खतरा भी मंडराने लगा है। शिक्षको की भर्ती के समय उनकी सेवा शर्तों में टेट की अनिवार्यता नही होने से नौकरी में आये प्राथमिक माध्यमिक संवर्ग के शिक्षको पर अब इतने वर्षों बाद टेट की बाध्यता लागू कर देना सर्वथा अनुचित है। इसके खिलाफ में पूरे देश के शिक्षक संघटनो ने अब एक होकर विरोध करने व उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का निर्णय लिया है।

गत दिवस ऑनलाइन जूम मीटिंग के माध्यम से एकत्रित जुए, जिसमें छत्तीसगढ़ के संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन सहित, बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, दिल्ली, सहित अन्य राज्यों के शिक्षक संगठनों के प्रांताध्यक्ष शामिल हुए। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि 5 अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली में बैठक कर राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ शिक्षक आंदोलन की व्यापक रणनीति बनाई जाएगी। बैठक के पश्चात 6 अक्टूबर को NCTE को दिल्ली में ही ज्ञापन सौंपा भी जाएगा।

छग प्रदेश सँयुक्त शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी अमित दुबे और कमलेश गावड़े ने बताया कि सँयुक्त शिक्षक संघ के प्रान्तध्यक्ष केदार जैन जो कि स्वयं माध्यमिक शाला के शिक्षक हैं उन्होंने छ.ग.के समस्त माध्यमिक प्राथमिक शिक्षकों के संगठित प्रांताध्यक्षों से अपील किया है कि वे सभी 5 अक्टूबर के दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय शिक्षक संघो की बैठक में शामिल होकर शिक्षक हित में एकजुटता के सहभागी बने।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story